राजभवन के निर्देश पर टीएमबीयू में इंटर व स्नातक में होगा नामांकन

राजभवन के निर्देश पर टीएमबीयू में इंटर व स्नातक में होगा नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 7:08 AM

भागलपुर: बिहार, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आ चुका हैं, लेकिन छात्रों को टीएमबीयू के कॉलेजों में इंटर व स्नातक नामांकन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. टीएमबीयू में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में और लेट हो सकता हैं.

हालांकि स्नातक पार्ट वन में नामांकन की जरूरी प्रक्रिया यूएमआइएस ने पूरी कर ली है. विवि के साइंस डीन प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि राजभवन से निर्देश के आने के बाद ही टीएमबीयू में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी.

विवि बिना निर्देश के कोई प्रक्रिया शुरू नहीं करेगा. फिलहाल कोरोना महामारी से 31 जुलाई तक विवि व संबंधित इकाई बंद है. अगस्त में खुलने पर राजभवन से नामांकन, परीक्षा आदि को लेकर निर्देश आयेगा, तो विवि निर्देश का पालन करेगा.

Next Article

Exit mobile version