कोटा से भागलपुर आएं 28 छात्रों की होगी जांच, जरूरत पर लिया जायेगा सैंपल

भागलपुर : वरीय पदाधिकारी ट्रेकिंग सेल भागलपुर समाहरणालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले में कोटा से पहुंचे 28 छात्रों की जांच करेगा. इन छात्रों को लेकर 17 अप्रैल को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा पटना ने भी पत्र जारी किया था. विभाग इन छात्रों के पास जाकर इनकी स्क्रीनिंग करेगा. इस दौरान इन छात्रों […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 4:58 AM

भागलपुर : वरीय पदाधिकारी ट्रेकिंग सेल भागलपुर समाहरणालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले में कोटा से पहुंचे 28 छात्रों की जांच करेगा. इन छात्रों को लेकर 17 अप्रैल को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा पटना ने भी पत्र जारी किया था. विभाग इन छात्रों के पास जाकर इनकी स्क्रीनिंग करेगा. इस दौरान इन छात्रों का अगर सैंपल लेना जरूरी रहा, तो इसे भी लिया जायेगा. समाहरणालय से पत्र आने के बाद सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल प्रभारी, रेफरल अस्पताल पीरपैंती, नाथनगर, सुलतानगंज, कहलगांव, गौराडीह, सबौर, नवगछिया और नारायणपुर को पत्र लिखा है. जांच कर रिपोर्ट जल्द से जल्द ई मेल से मांगा गया है. शहर में यहां से आये हैं छात्र कोटा से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र पहुंचे थे. इसमें नाथनगर, सबौर, कहलगांव, नवगछिया, गोराडीह, पीरपैंती, नारायणपुर, सुलतानगंज समेत नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले छात्र हैं. सभी के घर पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version