Loading election data...

विश्वकर्मा पूजा के बहाने ऑटोमोबाइल बाजार में रहेगी बहार और होगा 40 करोड़ का कारोबार

विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर चमक गया है. बड़ी संख्या में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की बुकिंग करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:57 PM

विश्वकर्मा पूजा को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर चमक गया है. बड़ी संख्या में टू-व्हीलर व फोर व्हीलर की बुकिंग करायी गयी है. 100 से अधिक फोर व्हीलर व 1000 से अधिक टू व्हीलर की बुकिंग हो चुकी है. दो दिनों में 40 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है. ग्राहकों ने माॅडल के फीचर्स व री सेल वैल्यू को ध्यान में रखकर बुकिंग कराया है. फोर व्हीलर के कई मॉडल आउट ऑफ मार्केट हैं. वहीं कई मॉडल की 45 से लेकर 180 दिनों की वेटिंग चल रही है.

विश्वकर्मा पूजा पर वाहन, इलेक्ट्रिक उपकरण आदि की पूजा करने का चलन है. मिहिर हीरो के जीएम कन्हैयालाल बताया कि पूरे जिले में केवल 400 हीरो कंपनी की बाइक की बुकिंग हुई है. इससे पांच करोड़ तक का कारोबार होगा, जबकि होंडा शोरूम के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि 150 गाड़ियों की डिलीवरी होगी, जिससे दो करोड़ का कारोबार होगा. साथ ही बताया कि उनके बजाज शोरूम से 100 गाड़ियों की डिलीवरी होगी. इससे डेढ़ करोड़ का कारोबार होगा. टीवीएस शोरूम के संचालक राजेश सिंहानिया ने बताया कि 10 गाड़ियों की डिलीवरी होगी, जिससे आठ से 10 लाख का कारोबार हाेगा. सुजुकी शोरूम के संचालक मो माहताब ने बताया कि उनके यहां से 17 गाड़ियों की डिलीवरी होगी. अधिकतर स्कूटर मॉडल की गाड़ियां है. इससे लगभग 17 लाख का कारोबार होगा. जबकि शहर में बुलेट, यामाहा टू-व्हीलर के शोरूम हैं.

वहीं फोर व्हीलर में टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि उनके यहां से 19 गाड़ियों की डिलीवरी होगी. जिससे तीन करोड़ का कारोबार होगा. हुंडई शोरूम के सेल्स मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि उनके यहां से 17 गाड़ियों की डिलीवरी होगी, जिससे लगभग दो करोड़ का कारोबार होगा. वहीं मारुति शोरूम से 17 गाड़ियों की डिलीवरी की उम्मीद है. इसमें सबसे अधिक महिंद्रा शोरूम से लग्जरी गाड़ियों की डिलीवरी की संभावना है, जिससे पांच करोड़ से अधिक कारोबार की उम्मीद है. कीया कंपनी की पांच गाड़ियों की डिलीवरी की संभावना हे, जिससे एक करोड़ का कारोबार होगा. रिनॉल्ट की लग्जरी गाड़ियों की भी डिमांड है. इसके अलावा ट्रेक्टर, जेसीबी, ऑटो-टेंपू, ई-रिक्शा की भी डिमांड है. इससे भी आठ करोड़ से अधिक का कारोबार की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version