Bihar News: प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बना मौसा तो महिला ने करवायी हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे करवाया मर्डर…

Bihar News: प्रेम प्रसंग में जब मौसम रोड़ा बना तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटवाने की तैयारी की थी. क्लर्क हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 6, 2024 6:36 AM

Bihar News: पूर्णिया जिला के ओरलाहा, रघुवंशनगर निवासी व वहीं स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत स्व रामचंद्र साह के पुत्र नंदलाल साह (58) की हत्या भागलपुर के पीरपैंती में बीते दो दिसंबर को कर दी गयी थी. रसीदपुर बहियार में हत्या करके उसके शव फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए 72 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

प्रेमी संग मिल कर की हत्या

इस हत्याकांड मामले में सामने आया है कि अपने प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे मुंहबोले मौसा को रास्ते से हटाने के लिए विवाहिता ने अपने प्रेमी संग मिल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया. दोनों की गिरफ्तारी से उक्त मामले का खुलासा हो गया है. गुरुवार को पीरपैंती थानाध्यक्ष कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार ने उक्त जानकारी दी.

ऐसे रची गयी थी साजिश…

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक क्लर्क के पुत्र मनीष कुमार भारती के आवेदन पर पीरपैंती थाना में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था. उनके नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर एफएसएल व डॉग स्क्वायड के साथ हत्याकांड का वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया गया. जिसके आलोक में स्थानीय छोटी दिलौरी निवासी श्रवण मंडल की पत्नी जूली देवी (24) व कालीप्रसाद गांव निवासी उसके मित्र मो पप्पू के पुत्र मो मोसद्दीक (19) को उनके मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शव से 100 मीटर दूर मृतक की बाइक के आधार पर उसके मालिक की पहचान की थी.

जूली देवी के घर में मो. मोसद्दीक का आना-जाना क्लर्क को नहीं था पसंद

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जूली देवी नंदलाल साह (मृतक) को मुंहबोला मौसा कहती थीं, जो उसके घर अक्सर आता-जाता था. कालीप्रसाद निवासी मो मोसद्दीक जूली देवी का प्रेमी था, जिसे मृतक पसंद नहीं करता था और इसकी मनाही किया करता था. इस पर दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने एक साजिश रची, जिसमें मृतक नंदलाल साह से कुछ पैसा उगाही कर उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटा देने की योजना बनायी. जूली देवी के प्रेमी ने अपने चार अन्य दोस्तों से मिलकर निर्धारित स्थान पर महिला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

मो. मोसद्दीक के अन्य सहयोगियों की तलाश में छापामारी कर रही है पुलिस

एसडीपीओ-2 ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मो मोसद्दीक ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उनका गैंग ग्रुप बनाकर लूटपाट करता है. जिसमें वह कुछ दिन पहले से ही जुड़ा है. हत्या के लिए उसने दुकान से ब्लेड खरीदने की बात स्वीकार किया. जिससे नंदलाल साह की हत्या की गयी थी. जिसे एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य के रूप में एकत्रित कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version