मोबाइल चोरी कर साइबर ठगी करने वाला झारखंड से गिरफ्तारबांका के लिए भी
मोबाइल चोरी कर साइबर ठगी करने वाला झारखंड से गिरफ्तारबांका के लिए भी
बांका जिला के बाराहाट निवासी रितेश आनंद की पत्नी कनिका की माबाइल चोरी कर बैंक खाते से 87 हजार 190 रुपये की निकासी करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित को पुलिस ने झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला स्थित बरहरवा से गिरफ्तार किया है. देर रात उससे पुलिस ने उसके गिरोह के संबंध में पूछताछ की. जिसके बाद उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सिटी डीएसपी ने बताया कि विगत 15 दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड में डिजनीलैंड घूमने आयी बांका निवासी महिला का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसके बाद उनके खाते से 15 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच चार अलग अलग ट्रांजेक्शन कर पैसों की निकासी की गयी थी. मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी. जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्टा पुल के समीप मिला शव, फैली सनसनी भागलपुर के माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र के लोहिया पुल (उल्टा पुल) के नीचे मंगलवार सुबह एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पहले तो मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी. लोगों का कहना था कि उक्त व्यक्ति पिछले पांच-छह सालों से वहीं रहता था. और ठंड की वजह से मौत होने की आशंका जतायी गयी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. और मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू की. मृतक की पहचान इलाके के ही रहने वाले एक व्यक्ति के रूप में की गयी. जिसके बाद उसका शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. प्रतिमा व स्थल क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने की जांच भागलपुर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित भामा शाह की प्रतिमा और स्थल को क्षतिग्रस्त पाया गया था. जिसके बाद इलाके के लोग इसको लेकर जागरूक हुए. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दी गयी. जिसकी जांच के लिए पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की मौखिक जानकारी पर वे लोग मौके पर पहुंचे थे. पर किसी ने घटना के संबंध में लिखित आवेदन नहीं दिया है. सच्चाई का पता करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है