मखुजान दियारा फायरिंग मामले में 7 के विरुद्ध केस दर्ज, एक गिरफ्तार
मखुजान दियारा फायरिंग मामले में 7 के विरुद्ध केस दर्ज, एक गिरफ्तार
बरारी पुल घाट के सामने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के मखुजान दियारा में बुधवार को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में किसान गणेश यादव के लिखित आवेदन पर सात नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद भागलपुर और नवगछिया पुलिस सहित एसटीएफ के साथ एक विशेष छापेमारी अभियान चलाने में जुट गयी है. यह भी बताया जा रहा है कि बुधवार को मामले में कांड के एक नामजद अभियुक्त पुनपुन यादव की गिरफ्तारी कर ली गयी. वहीं अन्य की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है. इधर घटनास्थल पर भी शांति बहाल करने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मामले में किसान गणेश यादव की ओर से दिये गये आवेदन में आरोप लगाया था कि 18 जून 2024 को सुबह करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग दियारा में लगे उनके फसल को लूट रहे हैं. बरारी निवासी प्रदीप मंडल, परबत्ता थाना के जगतपुर का रहने वाला बौकी यादव, सबौर के इंग्लिश गांव का रहने वाला पुनपुन यादव, परबत्ता स्थित राघोपुर निवासी संजय मंडल, अरूण मंडल और शंभु मंडल और बरारी निवासी लक्ष्मण यादव पर फसल लूट का आरोप लगाया गया है . गणेश यादव ने बताया कि इससे पूर्व भी नवंबर 2023 और फरवरी 2024 में फसल को लेकर दियारा में गोलीबारी हो चुकी है. जीरोमाइल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच और कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है