Loading election data...

20 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

20 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:01 PM

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में मोजाहिदपुर पुलिस मंगलवार रात भी अपने इलाके में अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित शिवाजी कॉलोनी में एक घर से मादक पदार्थों का अवैध कारोबार किया जा रहा है. एसएसपी को इसकी सूचना दी गयी. फिर छापेमारी दल छापेमारी को पहुंची. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया. साथ में पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले अभियुक्त अमन अमृत राज को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर बुधवार को अमृत राज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार अभियुक्त का चेन काफी लंबा है. पिछले कई महीनों से वह इस अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था. छापेमारी करने गयी टीम में मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसआइ विक्रम कुमार, ट्रेनी एसआइ रूपेश कुमार, ट्रेनी एसआइ चुन्नु कुमार सहित थाना के डीएपी जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version