प्रतिनिधि, कहलगांव
शहर के पूरब टोला वार्ड 15 पांडे गली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन धाम से पधारी अर्चना सिंह ने पांचवें दिन कथा वाचन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भगवान इंद्र के घमंड को चूर करने के लिए व्रज वासियों को गिरिराज की पूजा करने के लिए प्रेरित किया और इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए अपनी अंगुली पर गिरिराज को धारण कर समस्त व्रज वासियों को बचाया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए सभी को कथा जरूर सुननी चाहिए. मौके पर धर्मप्रेमी तथा आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.श्रीमद्भागवत में भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला का बखान : मांगन बाबा
खरीक.
नरकटिया गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के छठे दिन आचार्य मांगन बाबा ने अपने प्रवचन में महारास लीला का बखान किया. उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने गोकुल पहुंच गये. मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आये. जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे, तो समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़ कर जाना था, तो हम से प्रेम क्यों किया. गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण व रुक्मिणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गयी. मौके पर भजन आज मेरे श्याम की शादी है. मेरे घर श्याम की शादी है समेत अन्य भजन प्रस्तुत किया गया और भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी जी के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों और ग्राम वासियों ने शादी में बरात निकाल कर वरमाला कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया. गोपी गीत पर बोलते हुए व्यास ने कहा कि जब जीव में अभिमान आता है, भगवान उनसे दूर हो जाते हैं. जब कोई भगवान को न पाकर विरह में होता है, तो श्रीकृष्ण उस पर अनुग्रह करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है