सफाई में गड़बड़ी पर सात वार्ड प्रभारियों पर गिरी गाज, एक दिन का कटा वेतन

नगर निगम के सात वार्ड प्रभारियों पर निगम ने कार्रवाई की है. सभी का एक दिन का वेतन काटा गया है. यह सफाई कार्यों में बरती गयी लापरवाही और समय से कूड़ा नहीं उठाने पर कार्रवाई हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:51 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम के सात वार्ड प्रभारियों पर निगम ने कार्रवाई की है. सभी का एक दिन का वेतन काटा गया है. यह सफाई कार्यों में बरती गयी लापरवाही और समय से कूड़ा नहीं उठाने पर कार्रवाई हुई है. यही नहीं, उन्हें इसमें सुधार करने की चेतावनी भी दी गई है. दरअसल, नगर आयुक्त की सख्ती के बाद भी सफाई कार्यों में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है. कर्मचारी से लेकर वार्ड प्रभारी तक लापरवाही बरत रहे है. औचक निरीक्षण में गड़बड़ी पकड़ी जा रही है. शुक्रवार को भी नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में यह गड़बड़ी सामने आयी. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने शुक्रवार को हवाई अड्डे से लेकर सैंडिस कंपाउंड से सटे वार्डों का निरीक्षण किया. वार्ड संख्या 23, 24, 26, 29, 30, 31 और 32 के निरीक्षण के दौरान बेहतर सफाई नहीं मिली. कई वार्डों में कूड़ा नहीं उठाया गया था. इस पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने उक्त वार्डों के वार्ड प्रभारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि नगर आयुक्त ने कुल सात वार्ड प्रभारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version