Bhagalpur news भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय नवगछिया प्रांगण में नवगछिया संगठन जिला के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला जिलाध्यक्ष मुक्ति नाथ निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय नवगछिया प्रांगण में नवगछिया संगठन जिला के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला जिलाध्यक्ष मुक्ति नाथ निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यशाला का संचालन महामंत्री मुकेश राणा ने किया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र, जिला प्रभारी कन्हाई मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो कमरूजमा अंसारी उपस्थित थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अशोक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी शक्तिकेंद्र प्रमुख और संगठन पर्व के सहयोगी और वरिष्ठ नेता बूथ पर प्रवास कर बूथ स्तर पर संगठन कार्य को मजबूती के लिए बूथ समिति का गठन करेंगे. जिला प्रभारी गौरीशंकर मंडल उर्फ कन्हाई मंडल ने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी मंडल में मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा. कार्यशाला में जिला संगठन सहयोगी प्रो गौतम कुमार, किशोर झा, जिला उपाध्यक्ष नंदनी सरकार, आलोक सिंह, अजित कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, रंजीत झा, प्रवीण भगत, मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, सुबोध यादव, रवि रंजन, कौशल जायसवाल, प्रभु नंदन चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, मंडल महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, गोपाल भगत, विश्वजीत, आनंद भगत, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक कुणाल गुप्ता, चंदन जयसवाल, अभिषेक गुप्ता, रजनीकांत सिंह, सुबोध सिंह, उपेन्द्र यादव, वीरेन्द्र दास, मुकेश मंडल, शंकर झा सहित अन्य उपस्थित थे.
अभाविप का प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर नगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा हुई. परीक्षा नियंत्रक बिंदेश्वरी शर्मा ने बताया कि परीक्षा एक साथ दो श्रेणी में ली गयी है. जूनियर वर्ग कक्षा छह से आठ और सीनियर वर्ग नौ से 12 ( साइंस & आर्ट ) मिला कर कुल 2355 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है. अभाविप कार्यकर्ता संजीव नागर सुमन ने बताया कि छह दिसंबर को सामाजिक समरसता दिवस पर रिजल्ट घोषित किया जायेगा. सभी वर्ग के टाॅप 20 में शामिल विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर कुंदन राज पोद्दार, सुमित यादव, सूरज कुमार, केशव कृष्णा, सचिन कुमार, नाइंसी यादव, ज्योति, मो इरफान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है