वज्रपात से एक की मौत, दो घायल, एक की हालत गंभीर

वज्रपात से धुंआवे गांव का राहुल कुमार (18) पिता भूपाल यादव की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:19 AM

सनोखर थाना क्षेत्र धुंआवे गांव से दक्षिण बहियार में सोमवार की शाम अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से धुंआवे गांव का राहुल कुमार (18) पिता भूपाल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके साथ रहे शंकर यादव (45) पिता मालथू यादव और उपेंद्र यादव (53) पिता स्व नारायण यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों एक ही परिवार से हैं और तीनों धुंआवे गांव से दक्षिण बहियार में ट्रैक्टर से अरहर की बुआई कर रहे थे. राहुल की मौत से गांव में मातम छा गया. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक राहुल इंटर का छात्र है. घायल उपेंद्र यादव की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए कहलगांव भेजा गया है. शंकर यादव का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. सूचना पर पंचायत राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. सूचना पर सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है.

चापरहाट में गोलीबारी से दुकानदार व आमलोगों में दहशत

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के चापरहाट में सोमवार को सरेआम गोलीबारी होने से दुकानदार व आम लोगों में दहशत का माहौल है. सधुआ के उमेश यादव के पुत्र सुमित कुमार यादव पर गोली चलायी गयी. सुमित यादव को गोली नहीं लगी. मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच की. गोली चापरहाट बाजार के अलावा यूको बैंक के चौराहा के पास दो फायर किया. दिन में गोली बारी से चापरहाट बाजार में दुकानदारों में भय का माहौल है. चापरहाट बाजार के पास इंटरस्तरीय हाईस्कूल में शिक्षकों को स्कूल पहुंच जान से मारने को धमका दिया. स्कूल के शिक्षक सधुआ गांव के एक छात्र से डांट डपट किया था. इसी को लेकर आरोपित धमकाने पहुंच गये थे. रंगरा थानाध्यक्ष से मोबाइल पर संपर्क कर पक्ष जानने का प्रयास किया, तो उन्होंने इस संबंध में कुछ बताने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version