नवगछिया कटरिया स्टेशन पर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक रंगरा थाना के रंगरा का घनश्यात ततमा हैं. बताया गया कि ट्रेन पर चढ़ने के दौरान कटरिया स्टेशन पर गिरने से ट्रेन से कट गया. नवगछिया जीआरपी थाना की पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बताया गया कि वह घर से बेटी के घर जाने के लिए निकला था. वह पैर से दिव्यांग था. कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कटिहार से बरौनी जाने वाली सवारी गाड़ी 2:30 ट्रेन आयी. ट्रेन पर चढ़ने के समय उसका पांव फिसल गया. इस दौरान ट्रेन खुल गयी और कटने से उसकी मौत हो गयी. जीआरपी पुलिस ने उसके पास से कटरिया स्टेशन से नरायणपुर स्टेशन का टिकट बरामद किया हैं. मृतक घनश्याम ततमा की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. वह अपने पीछे दो पुत्र राकेश कुमार, बिट्टु कुमार, दो पुत्री अंशु कुमारी, सुग्गी कुमारी को छोड़ गया है.
ट्रेन से गिर कर अधेड़ घायल
पीरपैंती शिवनारणपुर से भोज खाकर ट्रेन से अपने घर हीरानंद जाने के क्रम में लक्ष्मीपुर-भोरंग हाल्ट पर गिरने से रामचंद्र राम का पुत्र प्रकाश राम घायल हो गया. आसपास के लोगों ने रविवार की रात करीब नौ बजे उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉ नीरज राज की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल मरीज को ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है.रंगदारी की मांग कर गोली चलाने का आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस ने रंगदारी की मांग कर गोली चलाने के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना पकरा का मनीष कुमार है. तेतरी के दिलीप राय की पत्नी उर्वशी देवी ने पुलिस को बताया कि एक बजे दोपहर पुत्र के मोबाइल पर मनीष कुमार ने फोन कर रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. शाम पांच बजे मनीष दो साथियों के साथ घर के गेट पर आकर दहशत फैलाने के लिए गोली फायर किया. प्राथमिकी दर्ज कर कांड के अनुसंधान के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है