करंट की चपेट में आने से मैजिक चालक की मौत
करंट की चपेट में आने से मैजिक चालक की मौत
नवगछिया के खरीक बाजार स्थित वार्ड नंबर 1 सहनी टोला में रविवार शाम करंट की चपेट में आने से खरीक बाजार निवासी हीरा कुमार पंडित (29) की मौत हो गयी. मृतक के भाई संतोष और सचिन ने बताया कि उनका भाई मालवाहक मैजिक गाड़ी का चालक है. हर दिन की तरह वह गाड़ी पर माल लोड कराने के लिए खरीक बाजार गया था. जहां उसने गाड़ी खड़ी की और जैसे ही उतरने के लिए उसने गेट खोला, उसकी गाड़ी की गेट पोल से लटक रहे नंगे तार में सट गया. और करंट लगने की वजह से हीरा वहीं मुर्छित होकर गिर गया. इस दौरान गाड़ी पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी करंट का झटका लगा. इसके बाद उनके भाई को पहले खरीक अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक पाकर चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि हीरा की शादी एक साल पूर्व हुई थी और उसे एक डेढ़ माह का बच्चा भी है. बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संपत्ति विवाद में भाई-भाभी को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान करने का आरोप घोघा थाना क्षेत्र के साहबपुर के रहने वाले राजेश मंडल और उनकी पत्नी रजनी देवी को गंभीर स्थिति में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां राजेश मंडल अचेतावस्था में थे, वहीं उनकी पत्नी रजनी देवी ने बताया कि उनके घर पर संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व में भी उनके देवर लक्ष्मण मंडल द्वारा उन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. रविवार रात वह अपने घर पर सोयी थी. वहीं उनका पति कमाने के लिए भागलपुर में ही रहते हैं. साेने के दौरान ही लक्ष्मण मंडल अचानक उनके पास आकर सो गया. उसे जाने के लिए कहा तो उसने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने पति को इसकी जानकारी दी. पति जब सोमवार सुबह घर पहुंचे और इसका विरोध किया तो लक्ष्मण मंडल और परिवार के अन्य लोगों ने लाठी और रॉड लेकर उन लोगों की पिटाई शुरू कर दी. जिसमें उनके पति का सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहर जख्म हुआ है. वहीं उनकी दोनों पैर भी टूट गये हैं. रजनी देवी घोघा पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना के बाद जब वे लोग जख्मी हालत में ही किसी तरह घोघा थाना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी और सिपाही पहले उनका मजाक उड़ाने लगे. और फिर मारपीट कर उन्हें थाना से भगा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है