खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित सतीशनगर-भरतखंड मुख्य सड़क पर बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में नवगछिया निवासी सरकारी शिक्षक की मौत हो गयी. हादसे में जख्मी नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी चंद्रदेव शर्मा के बेटे उत्तम कुमार (51) और उनकी पत्नी को देर रात ही पहले नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों की स्थिति गंभीर बता उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. देर रात ही मायागंज अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में शिक्षक उत्तम कुमार की मौत हो गयी. इधर पति की मौत के बाद गुरुवार दिन में पत्नी को होश आया. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी को गहरा सदमा लगा है. बरारी पुलिस ने गुरुवार को परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा बंधन को लेकर उत्तम कुमार और उनकी पत्नी अपनी कार से ही अपनी बहन के घर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिला गये थे. वहां से अपनी कार से ही वापस लौट रहे थे. देर रात करीब पौने 11 बजे जब उत्तम अपनी कार से खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर-भरतखंड के रास्ते गुजर रहे थे. इसी दौरान उत्तम की आंख लग गयी और वह उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया. कार सड़क पर जा रही एक क्रेन से तेज रफ्तार में जा टकरायी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. परिजनों ने बताया कि उत्तम को एक बेटा है. बरारी पुलिस ने मामले में परिजनों द्वारा दर्ज कराये गये फर्द बयान को पसराहा थाना भेज दिया है. खगड़िया जिला में ही मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी. परिजनों ने बताया कि मामले में किसी की भी कोई गलती नहीं है. कार के चालक उत्तम की आंख झपकने की वजह से दुर्घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है