एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम
एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम नवगछिया के गोपाल गौशाला में अनुमंडल प्रशासन की ओर से सैनिक कल्याणार्थ कोष के लिए धन संग्रह के उद्देश्य से किया गया
एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम नवगछिया के गोपाल गौशाला में अनुमंडल प्रशासन की ओर से सैनिक कल्याणार्थ कोष के लिए धन संग्रह के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों के बलिदान को सम्मानित करना और उनके परिवारों की सहायता के लिए धन एकत्रित करना था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यक्रम के संयोजक गृह विभाग पटना से लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी सह क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश वर्मा और नप सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीता. गायक ब्रिजेश कुमार और अशोक कुमार ने अपने मधुर गायन से समां बांधा. महिला गायिका साधना झा ने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नर्तक सत्येन्द्र कुमार ने अपने नृत्य से सबको आकर्षित किया. वाद्ययंत्र वादकों में ऑर्गन पर रत्नेश कुमार, ढोलक पर संतोष कुमार, और ऑक्टापैड पर प्रभात कुमार की संगत ने संगीत को जीवंत बना दिया. कार्यक्रम के संयोजक गृह विभाग पटना से लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी राजेश वर्मा थे. उनके कुशल नेतृत्व और आयोजन के प्रति समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, मुकेश राणा, सुभाषचंद्र वर्मा, पप्पू यादव, हिमांशु भगत, दीपक कुमार उर्फ गुड्डू, ज्ञानसागर, अशोक जयसवाल, मो निहाल, गोपाल तांती, अनीष यादव मौजूद थे.
रास्ता विवाद में मारपीट में तीन जख्मी
दुधैला में रास्ता विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में तीन लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो महिलाएं शामिल है. एक पक्ष से जख्मी दंपती रंजीत मंडल व चांदनी कुमारी तथा दूसरे पक्ष से जख्मी जिच्छो देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अपनी ही बाइक से प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सिकंदर पासवान गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया.मुर्गा फार्म से तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर नयागांव के मुर्गा फार्म में छापामारी कर 375 एमएल की तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है