Loading election data...

रौनक हत्याकांड : बरहपुरा के हिस्ट्री शीटर से हुई पूछताछ

रौनक हत्याकांड : बरहपुरा के हिस्ट्री शीटर से हुई पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 12:09 AM

तातारपुर थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर गली में एक सप्ताह पूर्व हुए दवा कारोबारी रौनक हत्याकांड में पुलिस ने अब तक शहर के कुछ बिल्डरों सहित दवा कारोबारियों, इलाके के रहनेवाले कुछ लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली है. इधर मामले में पुलिस अब तक करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक पृष्ठभूमि के संदिग्धों से भी पूछताछ कर चुकी है. बताया जा रहा है कि मामले में भागलपुर पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि हत्या का कारण क्या है. बता दें कि मामले में परिवार के लोगों ने पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है जिससे कि स्पष्ट किया जा सके कि हत्या के पीछे की वजह क्या है. मामले को लेकर पुलिस दवा कारोबारी बलराम केडिया के कुछ करीबियों से भी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. मामले में रंगदारी मांगे जाने और रियल इस्टेट इंवेस्टमेंट सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. इधर मामले में भागलपुर के कई चर्चित हत्याकांडों में शूटर रहे एक अपराधी की तलाश कर रही है. इसको लेकर अपराधी के गैंग के गुर्गों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा स्थित एक हिस्ट्री शीटर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मगर पुलिस को मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. उक्त मामले की जांच को लेकर पुलिस अधिकारी साेमवार रात एमपी द्विवेदी रोड स्थित घटनास्थल व उसके आसपास के इलाकों में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर अपराधियों के आशंकित मोडस ऑपरेंडी को लेकर एक नाट्य रूपांतरण भी किया गया है. हत्या को किस तरह अंजाम दिया गया, इसे जानने की कोशिश की गयी. हालांकि अभी तक मामले में कोई भी ठोंस साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. उल्लेखनीय है कि उक्त मामले की समीक्षा डीआइजी से लेकर एसएसपी तक खुद कर रहे हैं. वहीं सिटी एसपी खुद मामले में चल रहे अनुसंधान के लिए गठित टीम की निगरानी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version