23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में नशेड़ी ने किराना दुकानदार को बीच सड़क मारी गोली, लोगों ने पकड़ कर पीटा

सुलतानगंज में नशेड़ी ने किराना दुकानदार को बीच सड़क मारी गोली, लोगों ने पकड़ कर पीटा

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा स्थित वार्ड-14 के किराना दुकानदार 30 वर्षीय रितेश मंडल को घर के पास ही शुक्रवार की सुबह में मोहल्ले के लालू कुमार ने गाली-गलौज करते हुए गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के समय आरोपी नशे की हालात में था. गोली मारने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित की पिटाई कर दी. घटना में घायल दोनों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गोली लगने से घायल रितेश को ओटी ले जाया गया. वहीं, देर शाम तक उसके पेट से गोली निकालने की प्रक्रिया की जा रही थी. घायल रितेश मंडल की पत्नी शीला देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह रितेश दुकान से उठकर गांव में ही घूमने के लिए निकला था. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज आयी. घर से निकल कर देखने पर उन्होंने पाया कि उनके पति को गोली लगी है और वह जमीन पर पड़े हुए हैं. घायल रितेश के परिवार के लोगों ने बताया कि लालू कुमार इलाके का नशेड़ी है और मोहल्ले में पिस्टल लेकर घूमता है और रंगबाजी करता है. रितेश और लालू के बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. रितेश के घर से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर ही लालू का घर है. उसके घर के सामने से गुजरने के वक्त अचानक लालू घर से निकला और गाली-गलौज करने लगा. जब रितेश ने उसे गाली देने से मना किया, तो लालू ने कमर से पिस्टल निकाल कर उसे गोली मार दी. यह देख इलाके के लोगों ने लालू को पकड़ लिया और उसके हाथ से पिस्टल छीन ली. परिवार के लोगों ने का दावा है कि लालू के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और करीब डेढ़ दर्जन जिंदा गोली और खोखे बरामद किये गये हैं. हालांकि, पुलिस मामले में अब तक हुई बरामदगी को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने गोली मारने के आरोपित लालू का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराने की बात कही. आरोपित की मां सिर पीट कर रोती रही, चीख-चीख कर बेटे को सुनाती रही खरी-खोटी घटना के बाद एक तरफ जहां गोली लगने से घायल रितेश की पत्नी शीला देवी ओर उसके परिजन राेते बिलखते दिखे, वहीं दूसरी ओर गोली मारने के आरोपित लालू की मां आरती देवी भी मायागंज अस्पताल में अपनी छाती पीट-पीट कर रोती रही. आरती देवी ने बताया कि उनके सभी पांच बेटों में लालू ही सबसे नालायक है, उसे कई बार नशा करने और बदमाशी करने से मना भी कर चुकी है, लेकिन किसी की भी नहीं सुनता. आरती देवी ने गोली मारने में अपने बेटे की संलिप्तता को स्वीकार करते हुए कहा कि गोली चलने की आवाज सुनकर वह भी घर से बाहर निकली, तो देखा कि रितेश के पेट से खून निकल रहा है और लालू के हाथ में पिस्टल है. 15 दिन पहले ही गुजरात से लौटा था, दिनभर नशे में रहता था स्थानीय लोगों ने बताया कि लालू पिछले कुछ वर्षों से भागलपुर में नहीं रहता है. वह कमाने के लिए गुजरात चला जाता है. जहां वह बतौर हलवाई काम करता है. 15 दिन पूर्व ही वह गुजरात से आया था. गुजरात में रहकर कमासे गये पैसों को वह उड़ाता था और दिनभर मोहल्ले के उच्चकों के साथ नशेबाजी करता था. नशा करने के दौरान भी लालू की कई लोगों से झंझट हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें