25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की अंतिम सोमवारी को एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

सावन की अंतिम सोमवारी को बटेश्वर व कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर देवाधिदेव महादेव को जलार्पण किया

सावन की पांचवीं व अंतिम सोमवारी को बटेश्वर और कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर देवाधिदेव महादेव को जलार्पण किया. रविवार देर शाम बटेश्वर स्थान और कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट का पूरा परिक्षेत्र जय बटेश, बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान होता रहा. बटेश्वर स्थान के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर करीब 40 हजार तो कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बटेश्वर स्थान में भीड़ को देखते मंदिर में पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मेला परिसर व वाहन पार्किंग को लेकर पुलिस की प्रतिनिक्ति की गयी थी. अल सुबह से ही उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर देवाधिदेव महादेव के लिंग विग्रह पर जलार्पण किये. श्रद्धालु जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बाबा दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अर्धनारीश्वरी मंदिर, भदेश्वर नाथ महादेव मंदिर, एनटीपीसी स्थित शिवा शिव, ग्रामीण क्षेत्र के महिषामुंडा, ओगरी, सौर, कैरिया समेत झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के मंदिरों में जलार्पण के लिए रवाना हुए. बटेश्वर स्थान में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ और रामायण रिसर्च काउंसलिंग के संयुक्त तत्वावधान में गंगा महाआरती हुई. गंगा महाआरती में संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, अनुराधा खेतान, समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी.

ब्रजलेश्वरधाम में एक लाख शिवभक्तों ने किया जलार्पण

मड़वा गांव में सावन की अंतिम सोमवारी पर सुबह से देर शाम तक जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शिव भक्तों ने उपवास रख कर भोले भंडारी की पूजा अर्चना कर पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा, मिष्ठान अर्पित किया. हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय, विमल शर्मा ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी पर करीब एक लाख शिवभक्तों ने जलार्पण किया. शिवभक्तों की भीड़ देख काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर क्षेत्र में गश्त करते दिखे. सोमवारी पर गोपाल चौधरी, विलास राय, मृत्युंजय पाठक, सुधीर, छोटू, मुन्ना बाबा समेत मड़वा के सैकड़ों नवयुवक, नये व पुराने जनप्रतिनिधियों की भागेदारी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें