अजगैवीनगरी में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो रहा है. गंगा स्नान करने वालों की भीड़ सुलतानगंज में रविवार को उमड़ पड़ी
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो रहा है. गंगा स्नान करने वालों की भीड़ सुलतानगंज में रविवार को उमड़ पड़ी. लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया व गंगा जल साथ ले गये. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर जीवन को धन्य किया. श्रद्धालु निजी वाहन से काफी संख्या में सुलतानगंज पहुंचे थे. सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. देवघर, कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, बांका, अमरपुर, शंभुगंज, लक्खीसराय, मुंगेर के ग्रामीण क्षेत्र से गंगा स्नान को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालु पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर डुबकी लगाया. सोमवार को भी श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ गंगा स्नान को लेकर सुलतानगंज पहुंचने की संभावना है.
गंगा जल का होगा पूजा में उपयोग
व्रती महिलाओं ने बताया कि महापर्व छठ शुद्धता व पवित्रता से मनाया जाता है. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर अपने साथ गंगाजल लेकर घर लौट रही हूं. गंगा जल का पूजा में उपयोग होगा.स्टेशन रोड सहित दिलगौरी मोड़ पर लगा जाम
स्टेशन रोड में बड़े वाहन के प्रवेश करने से जाम लग गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस के पहल पर जाम हटाया गया. थाना चौक पर ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर बाजार में वाहन का प्रवेश रोक दिया गया था. वाहनों की बायपास रोड, दिलगौरी मोड़ के रास्ते आवाजाही हो रही थी.अंबा डाकघर के खाताधारक के खाते से 1.16 लाख की अवैध निकासी
अंबा डाकघर में खाता धारक के खाते से 1 लाख 16 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप खाताधारक हीरा लाल मंडल ने वरीय पदाधिकारी को आवेदन दे लगाया है. खाताधारक ने अंबा डाकघर के डाकपाल पंकज कुमार पर पैसे की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. खाताधारक ने पूर्वी क्षेत्र के जेनरल पोस्टमास्टर को आवेदन दे सनसनी फैला दी है. खाताधारक ने आवेदन में कहा है कि 17 नवंबर 2023 से 15 मार्च 2024 के बीच शाखा डाकपाल ने बिना सूचना के विभिन्न तिथि में 1 लाख 16 हजार रुपये की अवैध निकासी की. खाताधारक को इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब उसने खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर पासबुक को अपडेट कराया. खाते से पैसा गायब होने पर खाताधारक ने शाहकुंड के उप डाकपाल से मामले की शिकायत की, तो उन्होंने खाता धारक को फटकार लगा मामले की शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने की बात कह पल्ला झाड़ लिया. परेशान खाताधारक ने अंबा के उप डाकपाल से जांचोपरांत कार्रवाई करने और पैसा दिलाने की मांग की है. उप डाकपाल पंकज कुमार ने बताया कि हीरा लाल मंडल डाकिया है. उसने वेतन के रूप में पैसे की निकासी की है. आरोप मनगढ़ंत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है