17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्ट टू के एक लाख स्टूडेंट्स को अंकपत्र का इंतजार

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स जहां पहले से ही परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर विवि के तीन सत्र के स्नातक पार्ट टू के करीब एक लाख स्टूडेंट्स को अंकपत्र का इंतजार है. अंकपत्र को लेकर विवि में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन के पेंडिंग रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स जहां पहले से ही परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर विवि के तीन सत्र के स्नातक पार्ट टू के करीब एक लाख स्टूडेंट्स को अंकपत्र का इंतजार है. अंकपत्र को लेकर विवि में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. मामले में विवि का कहना है कि कागज की कमी के कारण अंकपत्र तैयार नहीं हो पा रहे हैं. एक लाख अंकपत्र तैयार करने के लिए काफी कागज चाहिए. बताया जा रहा है कि स्नातक 2019-22, 2020-23 व 2021-24 के पार्ट टू के स्टूडेंट्स को अंकपत्र दिया जाना है. हालांकि, पिछले दिनों विवि प्रशासन ने मामले में बैठक कर रजिस्ट्रार को कागज की व्यवस्था कराने के लिए कहा है. विवि ने निर्देश जारी कर कहा कि परीक्षा, रिजल्ट व अंकपत्र को लेकर किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है, तो रजिस्ट्रार इसके जिम्मेदार होंगे. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि कागज की खरीदारी के लिए फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में बढ़ायी गयी है. अंकपत्र के लिए तत्काल कागज की आवश्यकता है. विवि सूत्रों के अनुसार कागज की खरीदारी के लिए स्थानीय बाजार से चार कोटेशन विवि को प्राप्त हुए हैं, लेकिन रजिस्ट्रार व डीओ मुख्यालय में नहीं हैं. मीटिंग के सिलसिले में पटना गये हैं. एफओ का भी होना जरूरी है. सूत्रों के अनुसार तत्काल प्रभाव से पांच लाख तक के कागज स्थानीय बाजार से खरीदा जा सकता है. पार्ट थ्री का अंकपत्र कॉलेजों को भेजा गया परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि 2020-23 पार्ट थ्री का आर्ट्स संकाय का अंकपत्र तैयार कर गुरुवार से कॉलेजों को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक दर्जन से अधिक कॉलेजों को अंकपत्र भेजा जा रहा है. अंकपत्र तैयार कर लिया गया है. पेंडिंग रिजल्ट 20 से पहले कर दिया जायेगा निष्पादन परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर वन के बचे पेंडिंग रिजल्ट का निष्पादन 20 मई से पहले पूरा कर लिया जायेगा. रिजल्ट सुधार का काम विवि में तेजी से किया जा रहा है. हालांकि, छात्र नेताओं का दावा है कि पांच हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट विवि में पेंडिंग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें