17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन डीलरों का आरोप- एमओ साहब प्रति क्विंटल पर 60 रुपये का कमीशन लेते हैं, ऐसे में हम तो ग्रामीणों का अनाज काटेंगे ही…

भागलपुर: राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलने पर, मंगलवार को जिला परिषद नंदनी सरकार ने नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के जविप्र की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. वहां के ग्रामीणों की शिकायत था कि यहां के डीलर राशन कार्ड धारी लाभुकों से अधिक पैसा लेकर प्रति यूनिट आधा किग्रा अनाज कम देता है. जांच के दौरान डीलरों ने भी कम राशन देने की बात को स्वीकार करते हुए एमओ पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

भागलपुर: राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलने पर, मंगलवार को जिला परिषद नंदनी सरकार ने नवगछिया के कदवा दियारा पंचायत के जविप्र की दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. वहां के ग्रामीणों की शिकायत था कि यहां के डीलर राशन कार्ड धारी लाभुकों से अधिक पैसा लेकर प्रति यूनिट आधा किग्रा अनाज कम देता है. जांच के दौरान डीलरों ने भी कम राशन देने की बात को स्वीकार करते हुए एमओ पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

 डीलरों ने एमओ पर कमीशन का लगाया आरोप

डीलरों ने जिला परिषद को बताया कि एमओ साहब प्रति क्विंटल पर 60 रुपये का कमीशन लेते हैं, ऐसे में हम तो अनाज काटेंगे ही. वहीं, जो राशन लाभुकों को फ्री में दिया जाता है, उसका कमीशन पिछले महीने एमओ ने नहीं लिया था. इस बार फ्री में देने वाले राशन उठाव पर भी उन्होंने ₹60 प्रति क्विंटल लिया है.

Also Read: Covid-19 Bihar: स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव निरीक्षण को पहुंचे अस्पताल, मरीजों ने की बेड पर मृतक के शव पड़े होने की शिकायत
केरोसिन पर भी कमीशन की कही बात

साथ ही केरोसिन के बारे में भी डीलरों ने कहा एमओ का कहना है आप कितनों में लोगों को तेल दीजिए लेकिन, हमको ₹5 प्रति लीटर तेल में भी कमीशन चाहिए. अभी डीलरों द्वारा 30-40 रुपये तेल का भी लिया जाता है. इसकी शिकायत मौके पर से ही नंदिनी सरकार ने फोन के माध्यम से डीपीओ को की है.

एसडीओ ने टीम गठित कर इसकी जांच कराने की बात कही

वहीं, उक्त बातों की लिखित शिकायत नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार से भी की गयी है. जिस पर एसडीओ ने टीम गठित कर इसकी जांच कराने की बात नंदनी सरकार से कही है. बुधवार को जिप इन सभी बातों की शिकायत डीएम से भी करेंगी.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें