24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्कर सहित तीन शराबी स्टेशन चौक से गिरफ्तार

शराब तस्कर सहित तीन शराबी स्टेशन चौक से गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने रविवार रात स्टेशन चौक के पास से शराब तस्करी कर ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अुनसार गिरफ्तार अभियुक्त नाथनगर के सीटीएस रोड का रहनेवाला कपिल मंडल है. उसके पास से पांच लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ की मदद से सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया था. वह ट्रेन से शराब की खेप लेकर नाथनगर जा रहा था. सोमवार को ही गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में भी तीन शराबियों काे रविवार रात ही गिरफ्तार किया था. उनके विरुद्ध पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया. विषहरी पूजा विसर्जन के दौरान वरीय पदाधिकारी से लेकर जवान तक रहे तैनात विषहरी पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान सोमवार को विसर्जन रूट पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकलवाने के लिए जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष गश्तीशील रहे. तो वहीं चौक-चौराहों और सभी प्रतिमाओं के साथ प्रतिनियुक्त किये गये पुलिस पदाधिकारी और जवान भी मुस्तैदी से डटे रहे. देर रात खबर लिखे जाने तक विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की जानकारी नहीं मिली थी. जेलों में मनाया गया रक्षा बंधन रक्षा बंधन के अवसर पर सोमवार को भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) और विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में विशेष इंतजाम किये गये थे. सोमवार को जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सैकड़ों लड़कियां, युवतियां और महिलाएं जेल पहुंची थी. जहां कतार बद्ध होकर उन्हें मुलाकाती काउंटर से अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध उनकी रक्षा और उज्जवल भविष्य की कामना की. इधर महिला केंद्रीय कारा में बंद महिला बंदियों ने भी वहां पहुंचे अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें