सुलतानगंज के दो विद्यालयों में एक शिक्षक,स्कूल बंद होने का संकट
शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षक को किसी भी परिस्थिति में प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए प्रतिनियोजित शिक्षकों को निर्देश दिया
सुलतानगंज. शिक्षा विभाग के निर्देश पर शिक्षक को किसी भी परिस्थिति में प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए प्रतिनियोजित शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियोजन रद्द करते हुए वह विरमन होने की प्रतीक्षा किये बिना स्वत 24 घंटे के अंदर अपने मूल विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करें. अन्यथा संबंधित शिक्षक का वेतन अवरुद्ध रहेगा. आदेश की अवहेलना की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ने बीइओ को निर्देश दिया है कि इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे की प्रखंड में कोई भी शिक्षक शैक्षिक व गैरशैक्षिक कार्य में प्रतिनियोजन नहीं है. सुलतानगंज प्रखंड में दो ऐसे विद्यालय हैं. जहां शिक्षक प्रतिनियोजन को हटाने पर विद्यालय बंद हो जायेगा. मूल शिक्षक स्कूल में है ही नहीं. शिक्षक के प्रतिनियोजन पर ही स्कूल का संचालन हो रहा है. शिक्षक के प्रतिनियोजन की समाप्ति के बाद विद्यालय बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है. सैकड़ों बच्चों का पठन-पाठन बंद हो जायेगा. दो विद्यालयों में शिक्षक का प्रतिनियोजन की समाप्ति होने के बाद उस विद्यालय में एक शिक्षक ही बचेंगे, जहां बच्चों का पठन-पाठन होगा. बीआरसी कर्मी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बैकटपुर एससी और प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर में शिक्षक की प्रतिनियोजन की समाप्ति के बाद एक शिक्षक ही बचेंगे. प्राथमिक विद्यालय आदर्श नगर और प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर बंद हो जायेगा. शहरी क्षेत्र के कारण वहां शिक्षक का नियुक्ति नये शिक्षक बहाली में नहीं किया जा सका है. जिससे प्रतिनियुक्ति पर ही विद्यालय का पठन-पाठन चल रहा था. शिक्षक के हटाने की जानकारी पर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय बंद नहीं होने देंगे. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि मामले को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल कर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.
छात्र हत्या मामले में जांच में जुटी पुलिस
जगदीशपुर सेंट टेरेसा के लापता छात्र मनिराज(14) का शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. इस मामले में कोई नया एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है और न किसी की गिरफ्तारी हुई है. पूर्व में परिजनों के दिये गये जिस गुमशुदगी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, उसी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों सौंप दिया. घटना के बाद खुटाहा गांव में सन्नाटा पसरा रहा. लोग दिनभर इसी बात पर चर्चा करते रहे. इन चर्चाओं के बीच छात्र की हत्या को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही थी. छात्र की हत्या को लेकर बाईपास थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बताया कि इस मामले में पुलिस मुस्तैदी से अनुसंधान में जुट गयी है. घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. खुटाहा गांव के सेंटे टेरेसा स्कूल में नौंवी के छात्र मनिराज 24 मई की शाम से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. लापता होने के पांच दिन बाद बाईपास थाना क्षेत्र के मुखेरिया तालाब में उसका शव उपलता पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है