Bihar News: भागलपुर में जाम से राहत दिलाने वन-वे का प्रयोग, अब शहर के इन सड़कों पर भी नियम होंगे लागू…

भागलपुर में जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अब वन वे का ट्रैफिक नियम लागू कराया जा रहा है. अब शहर की संकरी सड़कों को चिह्नित कर वन-वे होगा लागू कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2022 12:50 PM

Bhagalpur News: वर्तमान में तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक होते हुए घूरन पीर बाबा चौक से पुनः कचहरी चौक तक वन-वे की व्यवस्था की गयी है. इससे भागलपुर में जाम की समस्या से काफी निजात मिली है. इसी तर्ज पर शहर की अन्य पतली व संकरी सड़कों को चिह्नित कर आवश्यकता के अनुरूप वन-वे करने की कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने दिया है.

प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त ने सोमवार को भागलपुर व बांका के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक व जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ यातायात के सुगम संचालन, जाम के निराकरण व भूमि विवाद विषय पर बैठक की.

अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल पदाधिकारी नामित

भागलपुर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिये जिलाधिकारी ने विभिन्न स्तर पर नोडल पदाधिकारी नामित किया है. नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त व सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल के नगर परिषद, नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र के लिए सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के लिए कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव अनुमंडल ग्रामीण क्षेत्र के लिए कहलगांव के डीसीएलआर, नवगछिया अनुमंडल नगर परिषद क्षेत्र के लिए नवगछिया एसडीओ और नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लिए नवगछिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता को नामित किया गया है. आयुक्त ने इनकी मॉनिटरिंग के लिये जिला के वरीय पदाधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Bihar: भागलपुर व बांका में स्कूली वाहनों के लिए नये नियम, इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो 1 लाख तक जुर्माना
भूमि विवाद के 124 मामले लंबित

भूमि विवाद को लेकर विधि-व्यवस्था से संबंधित पूर्व में कुल 138 मामले लंबित थे. इस माह में कुल 293 नये मामले प्राप्त हुए. इसमें से 307 मामले को निष्पादित किया गया. सभी थानों व अंचल स्तर पर प्रत्येक शनिवार को अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह में दो दिन व जिला स्तर पर नियमित रूप से बैठक की जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त ने थाना, अंचल, अनुमंडल व जिला स्तर पर भूमि संबंधी मामलों की नियमित सुनवाई कर मामलों में कमी लाने का निर्देश दिया.

दोबारा अतिक्रमण करने पर 62900 रुपये की हुई वसूली

भागलपुर रेलवे स्टेशन व तिलकामांझी चौक के पास अतिक्रमण हटा दिया गया है. दोबारा अतिक्रमण करने वालों से दंड राशि की वसूली की गयी है. नगर निगम द्वारा 16 मई से नौ जून तक कुल 62900 रुपये दंड के रूप में वसूली की गयी है. नगर निगम व एसडीओ द्वारा लगातार अभियान चला कर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version