प्रतिनिधि, नवगछिया.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित नवगछिया थाना के उजानी निवासी नवीन कुमार है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि नवीन कुमार ने अपने फेसबुक आइडी से धार्मिक भावना को आहत करने वाला वीडियो पोस्ट किया था. देखते ही देखते तेजी से वीडियो वायरल होने लगा. कई लोग तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज की गई. कांड की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए महज कुछ ही घंटे में वायरल करने वाले आरोपित नवीन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फेसबुक पर वीडियो डालने वाला मोबाइल भी जब्त किया है. आरोपित को जेल भेज दिया गया.