हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

हज यात्रा-2025 के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक व्यक्ति नौ सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:00 PM

हज यात्रा-2025 के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक व्यक्ति नौ सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. इसे लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीइओ लियाकत अली आफाकी ने अधिसूचना जारी की है. हज कमेटी की वेबसाइट या हज सुविधा एप से आवेदन कर सकते हैं. भागलपुर के जिम्मेदार हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक व हाजी शहाबुद्दीन ने बताया कि हज यात्रा पर 65 साल से अधिक उम्र वाले अपने साथ एक अटेंडेंट ले जा सकते हैं. बिहार हज कमेटी के वरीय अधिकारी राशिद हुसैन ने हज पॉलिसी 2025 की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि जो लोग पासपोर्ट नहीं बनाये हैं, वो पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करा लें. सूबे के हज से जुड़े जिम्मेवार ने बिहार हज कमेटी के माध्यम से हज कमेटी दिल्ली से मांग की है कि हज यात्रा पर जाने वाले लोगों से किराया पूरे देश में एक सम्मान लिया जाये. साथ ही बिहार से हज यात्रा पर जा रहे लोगों से दूसरे राज्य में किराये के रूप में अधिक राशि वसूली जाती है. ऐसे में किराया एक सामान्य करने की मांग की है. उन्होंने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों से अपील की है कि हज यात्रा के लिए उड़ान को लेकर गया व कोलकाता ही आवेदन में भरें, ताकि आने-जाने में असुविधा नहीं हो. वहीं, पिछले वर्ष हज कर लौटे कुछ हाजियों ने भी हज कमेटी से शिकायत की है कि हज यात्रा पर जाने वाले व्यक्तियों के साथ सरकार की तरफ से खिदमत के लिए दो खिदमतगार को भी भेजा जाता है, लेकिन उनके द्वारा कोई काम नहीं किया जाता है. ऐसे में निजी लोगों को भी हायर का खिदमतगार के रूप में हाजियों के साथ भेजा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version