ट्रेड लाइसेंस की ऑनलाइन सुविधा जल्द होगी बहाल, कागजाताें की होने लगी है स्कैनिंग
हाेल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा बहाल होने के बाद अब ट्रेड लाइसेंस की सुविधा भी जल्द बहाल हाेगी.
-हेल्डिंग टैक्स भरने वाले शहरी लोगों की मुश्किलें होगी आसानवरीय संवाददाता, भागलपुर
हाेल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन सुविधा बहाल होने के बाद अब ट्रेड लाइसेंस की सुविधा भी जल्द बहाल हाेगी. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की टीम शुक्रवार से ट्रेड लाइसेंस शाखा के कागजाताें की स्कैनिंग शुरू करेगी. साल 2023-24 में करीब 1500 लाइसेंस के नवीकरण से जुड़े कागजाताें की डाटा इंट्री की जायेगी. एक नया लाइसेंस बनाने में करीब 13 तरह के कागजात व नवीकरण में छह तरह के कागजात लिए जाते हैं. ऐसे में डाटा इंट्री के बाद उन सभी कागजाताें की भी स्कैन की जायेगी, ताकि किसी भी तरह की जरूरत पर कभी भी उन कागजाताें की ऑनलाइन जांच की जा सके. यह सुविधा जब बहाल होगी, तो हैल्डिंग टैक्स भरने वाले शहरी लोगों की मुश्किलें आसान हो जायेगी.70 लाेगाें के कागजाताें की स्कैनिंग हो चुकी है
हाेल्डिंग टैक्स के लिए वर्ष 2013-14 के 70 लाेगाें के कागजाताें की स्कैनिंग कमांड सेंटर की टीम कर चुकी है. हर कागजात काे वर्षवार स्कैन करने में समय लग रहा है, इसलिए टैक्स से संबंधित सभी हाेल्डिंग टैक्स धारकाें के स्कैन करने में एक माह से ज्यादा का समय लग सकता है. नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने निगम से जुड़े सभी शाखाओं काे ऑनलाइन करने की अपनी तैयारी की है.
शहर में एक बोरिंग फेल तो दो जगहों की स्थिति गड़बड़, 1500 घरों में जलसंकट
शहर में एक बोरिंग फेल हो गया, तो दो डीप बोरिंग गड़बड़ाने की स्थिति आ गयी है. वार्ड 19 के टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड में लगी बोरिंग का मोटर खराब होने से यह फेल हो गयी है. वहीं, वार्ड 17 में छावनी कोठी और वार्ड 15 में ततारपुर चौक के पास लगी डीप बोरिंग से रुक-रुक कर पानी आने लगा. इधर, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड की बोरिंग का मोटर खराब होने से पानी की सप्लाई ठप हो गयी है. उक्त तीनों वार्डों के करीब 1500 घरों में जलसंकट गहरा गया है. हालांकि, नगर निगम की ओर से तीनों जगहों पर पानी की समस्या दूर करने की कवायद की गयी है लेकिन, देर शाम तक सफलता नहीं मिली.
जलस्तर नीचे जाने से शुरू हुई परेशानी
पानी का लेयर नीचे जाने की वजह से वार्ड 17 के छावनी कोठी और वार्ड 15 के ततारपुर चौक के पास लगी डीप बोरिंग बहुत ही कम पानी देने लगा. जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने दोनों जगहों पर करीब 10 फीट पाइप बढ़ाने का काम शुरू किया. वार्ड 19 के टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड में लगा बोरिंग का मोटर नहीं बदला जा सका है. देर रात तक नगर निगम की टीम मोटर को बदलने की कवायद करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. शुक्रवार को मोटर बदला जायेगा, तो जलापूर्ति की उम्मीद बन सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है