लगातार गिर रहा गंगा का जलस्तर, कटावनिरोधी कार्य के लिए इंजीनियरों को तैनात करने का निर्देश

गंगा नदी में अकस्मात जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण भागलपुर जिले में आईं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राहत की बात यह है कि अब लगातार जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:17 PM

गंगा नदी में अकस्मात जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण भागलपुर जिले में आईं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. राहत की बात यह है कि अब लगातार जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, नारायणपुर, सबौर, नवगछिया, जगदीशपुर, पीरपैंती व कहलगांव के सीओ से बारी-बारी से उनके यहां चलाये जा रहे सामुदायिक किचन व बाढ़ राहत कार्य के संबंध में फीडबैक लिया गया. तीनों एसडीओ से उनके इलाके के जल स्तर के संबंध में फीडबैक लिया गया. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के मुख्य अभियंता व सदर एसडीओ ने बताया की जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को तटबंधों की सुरक्षा व कटाव स्थलों पर त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ने बताया कि मुख्यालय स्तर से भी अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति कटाव स्थलों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए की गयी है. डीएम ने मसाढ़ू सहित सभी कटाव स्थलों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग व राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता को जलजमाव वाले स्थलों के सड़क पर से पानी हटते ही वर्तमान स्थिति के अनुसार त्वरित मरम्मत करवाने के लिए सामग्री के साथ अपने संवेदक को तैयार रखने का निर्देश दिया. विभिन्न सीओ की मांग पर उन्हें पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराने का निर्देश अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version