17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटाघर टू स्टेशन चौक :चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान, दुकानदारों को दी सिर्फ हिदायत

घंटाघर से स्टेशन चौक के बीच नगर निगम की टीम ने शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया.

वरीय संवाददाता, भागलपुरघंटाघर से स्टेशन चौक के बीच नगर निगम की टीम ने शनिवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. वह अलग बात है कि उनके लौटते ही स्थिति पहले की तरह हो गयी और दुकानदार मजे में दुकानदारी करने लगे. लेकिन, जब टीम घंटा घर से आगे बढ़ना शुरू की, तो कुछ लोगों ने अपना समान समेट तो कुछ लोगों से कहकर समान हटवाया. टीम ने दुकानदारों को दुकान के अंदर अपने-अपने सामान रखने की हिदायत दी. हालांकि, इस दौरान किसी से जुर्माना भी नहीं वसूला गया. सुबह करीब 11 बजे सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम घंटाघर पहुंची. टीम द्वारा अनाउंसमेंट कर दुकानदारों से सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान के सामान नहीं रखने की हिदायत दी गई. अनाउंसमेंट के बाद सभी दुकानदारों ने दुकान के बाहर रखे सामानों को अंदर कर लिया. इसके बाद नगर निगम की टीम धीरे-धीरे स्टेशन चौक की ओर से बढ़ चली. निगम की टीम को आता देखकर दुकानदारों ने अपने-अपने सामान अंदर कर लिए. अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत देती हुई नगर निगम की टीम स्टेशन चौक पहुंची और अभियान स्थगित कर दिया गया. इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य के साथ निगमकर्मी थे.

78 लाख से 80 जगहों के चापाकल के पास बनेगा गहरा सोख गड्ढा

पीएचइडी विभाग पानी की कमी वाले क्षेत्र में चापाकलों के पास शोख पिट बनायेगा. यह एक मीटर व्यास और दो मीटर गहरा होगा. विभाग ने ऐसे 80 चापाकलों को चिह्नित किया. गहरा सोख गड्ढा बनाने का काम एजेंसी के माध्यम से करायेगा. सभी चापाकल पूर्वी डिवीजन, भगलपुर के क्षेत्र में है. इस काम 78 लाख रुपये खर्च करेगा. निविदा जारी की गयी है. 27 जून को तकनीकी बिड खोला जायेगा. इसमें सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोलकर चयनित की जायेगी. चयनित एजेंसी के लिए यह काम चार महीने में पूरा करना अनिवार्य होगा. एजेंसियों के लिए निविदा कागजात डाउनलोड व अपलोड करने की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें