पलकें ही पलकें बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…

पलकें ही पलकें बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे..., गली-गली ऐलान होना चाहिए,

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:11 PM

पलकें ही पलकें बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…, गली-गली ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में श्याम होना चाहिए…जैसे श्याम भजन गाकर कलाकारों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया. मौका था श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट भागलपुर की ओर से देवी बाबू धर्मशाला परिसर में रविवार को तृतीय वार्षिक महोत्सव पर एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का.

ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर कोटरीवाल ने बताया कि इस बार दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें आठ जून को पालकी यात्रा निकाली गयी, तो दूसरे दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ. सुबह नौ बजे 108 महिलाओं ने अखंड ज्योति का पाठ किया, तो संध्या में सिलीगुड़ी की टीम ने ने ज्योति पाठ किया. पंजाब, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, पटना एवं स्थानीय भजन गायक सुखजीत सिंह टोनी, रितेश शिवानी खंडेलवाल ,राहुल सोनी, रिया शर्मा आदि ने एक से एक भजन प्रस्तुत किया. इस दौरान बाबा को 100 किलो शुद्ध घी से बने मोतीचूर का लड्डू का भोग लगाया गया, तो 100 किलो फूल से बाबा दरबार सजाया गया. बाबा को छप्पन भोग लगा और फूल की होली खेली गयी. कार्यक्रम में ट्रस्ट के महासचिव आकाश गोयंका, राजीव गर्ग, सिंपल साह, केशव सरावगी, रिंकू सरोगी, सविता टिंबरेवाल, विकास गुप्ता, अभिषेक लाडिया, नीरज कुमार, सीना थर्ड, पंकज कनोडिया आदि का योगदान रहा.

कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

तिलकामांझी हटिया दुर्गा स्थान परिसर से रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसी के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. शोभायात्रा में बच्चे, महिलाएं, युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुए. लालबाग हनुमान मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा पूरी हुई. शोभायात्रा में कथावाचक पंकजाचार्य ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन किया. आचार्य पंडित सूरज झा ने वैदिक विधि-विधान से पूजन कराया. पंकजाचार्य ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. भागवत कथा के महत्व पर चर्चा की. इस मौके पर रीता देवी, चंदन कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, शंभु साह, बबलू कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

जीण भवानी सेवा समिति ने बांटा छाछ व ईख रस

श्री जीण भवानी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला चौक पर लगातार पांचवें सप्ताह रविवार को गर्मी से बचाव को लेकर राहगीरों, ठेला वालों, रिक्शा वालों, टोटोचालक आदि के बीच छाछ, पेयजल, ईख रस का वितरण किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन कुमार डोकानिया, महेंद्र शर्मा, अरुण वर्मा, विजय शर्मा, अमरेंद्र वर्मा, मनोज शर्मा, रतन शर्मा, मधु डोकानिया, निशा शर्मा, मधुलता, राजेश, महेश कड़ेल, दीपक वर्मा, सुभाष बागोरिया, सज्जन भाटोलिया, नीरज शर्मा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version