कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं : शिक्षामंत्री
कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं : शिक्षामंत्री
पीरपैंती. नगर पंचायत के शेरमारी बाजार स्थित पायल विवाह भवन सभागार में सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिबेकानन्द गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र दे कहा कि चुनाव मूलतः बूथ पर होता है, जहां कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आज से ही घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम मतदाताओं को बताने व पुनः एक बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने व जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को विजयी बनाने के लिए प्रेरित किया. पूर्व रास सांसद कहकशां प्रवीण, विभूति गोस्वामी, संतोष कुमार, सोनी कुमारी, अमन कुमार, मुन्ना सिंह, सत्यनारायण ओझा, मिठु पांडे, झुम्पा सिंह, हृषिकेश सिंह, पिंटू मंडल सितांशु मंडल, प्रदीप सिंह, गोपाल मंडल ने संबोधित किया. मौके पर गोपाल सिन्हा, वरुण गोस्वामी, घनश्याम दास, मनोज यादव, अप्पू सिन्हा, कंचू राम, अमरेंद्र सिन्हा, संदीप रंजन सुनील व सैकड़ों एनडीए समर्थक मौजूद थे.