Bhagalpur News : बरसात से पहले खुले व ढक्कन वाले नालों की होगी सफाई
नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की.
नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने बरसात से पहले शहर के खुले व ढक्कन वाले नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया. नालों की सफाई की शुरुआत खुले नालों से होगी. इसके बाद स्मार्ट सिटी योजना से बने ढक्कन युक्त नालों की सफाई होगी. शीघ्र ही इसका रोस्टर बनाया जायेगा. शहर के निचले ही नहीं, बल्कि मध्य क्षेत्र में जलजमाव की समस्या बनी रहती है. इसका मूल कारण नाला में गाद जमा होना है. दरअसल थोड़ी बारिश में नाले का पानी सड़क पर जमा हो जाता है. नालों की सफाई के लिए 10 गैंग बनाये जायेंगे. एक-एक गैंग में 10 सफाईकर्मी होंगे.