भागलपुर-कहलगांव एनएच-80 पर शाम 7.30 से सुबह 5.00 बजे तक चलेंगे भारी वाहन

कहलगांव जानेवाली एनएच-80 के निर्माण के कारण इस सड़क पर भारी लोडेड वाहनों का दिन में परिचालन स्थगित कर दिया गया है. कहलगांव पथ पर भारी लोडेड वाहन रात्रि 7:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलेंगे. बाकी सामान्य गाड़ियां वन वे पथ पर चलाया जायेगा. खाली भरी गाड़ियां या लोडेड गाड़ियां कहलगांव एनएच टोल प्लाजा से लोदीपुर-गोराडीह होकर जानेवाली सड़क से जायेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:06 PM

कहलगांव जानेवाली एनएच-80 के निर्माण के कारण इस सड़क पर भारी लोडेड वाहनों का दिन में परिचालन स्थगित कर दिया गया है. कहलगांव पथ पर भारी लोडेड वाहन रात्रि 7:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चलेंगे. बाकी सामान्य गाड़ियां वन वे पथ पर चलाया जायेगा. खाली भरी गाड़ियां या लोडेड गाड़ियां कहलगांव एनएच टोल प्लाजा से लोदीपुर-गोराडीह होकर जानेवाली सड़क से जायेंगी. यह निर्णय सोमवार को समाहरणालय में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इसके साथ कार्यपालक अभियंता एनएच 80 को दो महीने के अंदर सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश डीएम ने दिया. चिंताजनक : भागलपुर-सुलतानगंज, एनएच-80 व एनएच-31 पर बढ़े सड़क हादसे वर्तमान में जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना को लेकर जिलाधिकारी ने चिंता जतायी. इसके कारणों की समीक्षा भी की. बताया गया कि भागलपुर से सुलतानगंज सड़क, अकबरनगर से शाहकुंड सड़क, कहलगांव-पीरपैंती एनएच-80 और एनएच-31 स्थित नारायणपुर से टोलप्लाजा होते हुए नवगछिया पर सड़क दुर्घटना बढ़ी है. भागलपुर-सुलतानगंज पथ का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अकबरपुर व शाहकुंड में साइनेज, रंबल स्ट्रिप ब्रेकर की आवश्यकता का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ-साथ इसका अनुपालन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. बिहपुर, नारायणपुर, नवगछिया एनएच-31 पर लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करने और दुर्घटना स्थलों पर आवश्यक साइनेज, रंबल स्ट्रिप ब्रेकर की आवश्यकता का आकलन करने का निर्देश नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. हिट एंड रन मामले की रिपोर्ट छह जून तक मांगी बैठक में भागलपुर के हिट एंड रन के लंबित मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने इसे संजीदगी से शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन के कुल 173 मामले पोर्टल पर दिख रहे हैं, जिनमें से 69 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. डीएम ने हिट एंड रन के शेष लंबित मामलों के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को थानावार समीक्षा कर दस्तावेज मंगवा कर छह जून तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि हिट एंड रन के सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version