पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज करेगा यूनियन
वरीय संवाददाता, भागलपुरपुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए सोमवार को विद्युत क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया. सभी ने नयी पेंशन योजना का विरोध किया. कर्मचारियों ने कहा कि यह तो सांकेतिक प्रदर्शन है. अगर सरकार विचार नहीं करेगी और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेगा, तो आंदोलन तेज होगा. हाल के दिनों में सरकार ने नयी पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू की है. लेकिन, यहां सभी कर्मचारी व पदाधिकारी संगठन ओल्ड पेंशन स्कीम प्रणाली लागू होने तक अपना संघर्ष जारी रखेगा.कचहरी चौक से भीखनपुर तक पांच घंटे बत्ती रही गुल
कचहरी चौक से भीखनपुर तक की बिजली सोमवार को करीब पांच घंटे ठप रही है. जबकि, इस क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक फीडर को तीन घंटे के लिए ही बंद रखना था. लेकिन, पांच घंटे बिजली बंद रख लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. दर्जन भर से अधिक मुहल्ले के लोगों को बिजली-पानी संकट का सामना करना पड़ा. ऐसे भी लोगों को आरओबी निर्माण के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बिजली संकट उनकी परेशानी को दोगुनी कर दे रहा है. भोलानाथ आरओबी का निर्माण के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य कराये जाने की वजह से फीडर का शटडाउन लिया गया था. इसका टाइम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए था लेकिन, बिजली दिन के ढाई बजे के बाद चालू की गयी. लोगों का आरोप है कि काम कम बहाने बाजी के कारण यह समय से पूरा नहीं हो सका. इस वजह से पांच घंटे बत्ती गुल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है