प्रतिनिधि, पीरपैंती पीरपैंती में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अंचल कार्यालय द्वारा चिह्नित सरकारी जमीन पर ले आउट कराने गये कर्मियों का ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने की सूचना पर मंगलवार को बीडीओ अभिमन्यु कुमार व सीओ मनोहर कुमार कर्मियों का साथ मुआयना करने पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर उक्त स्थल को अपने धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में लाने की जानकारी देते हुए अन्यत्र भवन बनवाने का दबाव देने लगे. मुखिया प्रतिनिधि मो सुल्तान ने कहा कि सोमवार को ले आउट करने वालों को मनाही की गयी थी व सीओ को आवेदन देकर बताया गया है कि जिस जमीन का प्रस्ताव लिया गया है वह मुस्लिम समाज के लिए वर्षों से धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है. स्थानीय लोग कह रहे- 1976 के खतियान में दिखाया गया है कर्बला का मैदान स्थानीय लोगों ने कहा कि ईद व बकरीद की नमाज के साथ जनाजे की भी नमाज इस जमीन पर अदा की जाती है. इसके अलावा इस जगह पर मुस्लिम समाज के सबसे बड़े पर्व मुहर्रम का ताजिया भी यहीं रखा जाता है. मौके पर पूर्व मुखिया मो शाहबाज अली, मो मिनहाज, मो राहुफ खान आदि ने उक्त स्थल पर निर्माण कार्य का विरोध करते हुए अधिकारियों से कहा कि सन् 1905 के नक्शा, खतियान व पुनः 1976 के भी खतियान में इस जगह को कर्बला दर्शाया गया है. यहां किसी भी तरह का सरकारी निर्माण कार्य करने का मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहा है. बीडीओ ने ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन बनने से आमलोगों को होनेवाली सुविधाओं के बारे में समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने विरोध जारी रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है