10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी चालक से पिटाई मामले में जांच का निर्देश

वायरल वीडियो मामले में जांच का निर्देश

शाहकुंड क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक निजी चालक की पिटाई किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी ने मामले में जांच का निर्देश दिया है. मामले में वायरल हुए वीडियो के आधार पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को वीडियो की प्रमाणिकता और सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. आवेदकों और फरियादियों द्वारा लगातार सिटी एसपी को आवेदन देकर थानों में शिकायत करने पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाने की शिकायतें की है. ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी फरियादी द्वारा आवेदन दिये जाने पर उसकी रीसिविंग कॉपी आवेदक को देना जरूरी है. निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई किये जाने की भी बात कही गयी. नाथनगर में दो माह पूर्व हुए हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में विगत 21 अगस्त की रात मुकेश कुमार राकेश की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. मामले में पुलिस ने कांड के दो नामजद अभियुक्त मिथुन मंडल और बंगटू मंडल सहित वरूण मंडल के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया है. जिसमें हत्या मामले में दोनों के विरुद्ध ठोंस साक्ष्य होने की बात कही गयी है. बता दें कि वर्तमान में कांड के तीनों अभियुक्त जेल में बंद है. कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. तातारपुर मिनी गन फैक्ट्री मामले में आरोपित को जमानत विगत 12 फरवरी 2024 को भागलपुर पुलिस ने तातारपुर थाना क्षेत्र के लब्बु पासी लेन स्थित एक घर में चलाये जा रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार और हथियार के बनाने के उपकरणों की बरामदगी की थी. उक्त मामले में जेल में बंद एक अभियुक्त की जमानत याचिका को अदालत ने सोमवार को मंजूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें