राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने का आदेश
कोसी नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों को राजस्व कर्मचारी ने अभियान बसेरा दो में शामिल नहीं करने पर राजस्व कर्मचारी पर अपर समाहर्ता ने कार्रवाई करने का आदेश दिया
कोसी नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों को राजस्व कर्मचारी ने अभियान बसेरा दो में शामिल नहीं करने पर राजस्व कर्मचारी पर अपर समाहर्ता ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आदेश भागलपुर जिला कार्यालय अपर समाहर्ता भागलपुर की ओर से नवगछिया अंचल के अधिकारी को दिया गया है. आदेश में बताया गया कि कोसी नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों को राजस्व कर्मचारी ने अभियान बसेरा दो में शामिल नहीं किया है. नवगछिया नप के अजय चौधरी ने अपर समाहर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि नप नवगछिया क्षेत्र में गौशाला की भूमि पर 350 से अधिक परिवार कोसी नदी के कटाव से विस्थापित होकर वहां बसे हैं, जिसका सर्वेक्षण राजस्व कर्मचारी ने नहीं किया है. सीओ को आदेश दिया गया कि राजस्व कर्मचारी को चिह्नित करते हुए 17 अक्तूबर तक अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन भेजें. दो राजस्व कर्मचारी को लगा कर सूची तैयार करवायें. राजस्व कर्मचारी के पास से अभियान बसेरा दो में यदि इंट्री नहीं पायी हो, तो एप खोलने के लिए विभाग से प्रतिवेदन भेजें. उक्त कार्य के समानांतर राजस्व कर्मचारी को एमवीआर दर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन खरीदने के लिए भूमि चिह्नित करने का आदेश जारी करें. इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जाए कि कौन रैयत सरकार को जमीन बेचने के लिए तैयार है, प्रस्ताव भेजे.
दुर्गा पूजा को लेकर दंडाधिकारी को किया तैनात
दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने नवगछिया में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को तैनात किया है. भवानीपुर थाना क्षेत्र में पांच, बिहपुर थाना क्षेत्र में नौ, झंडापुर थाना क्षेत्र में छह, खरीक थाना क्षेत्र में 10, नदी थाना क्षेत्र में पांच, नवगछिया थाना क्षेत्र में 12, परवत्ता थाना क्षेत्र में चार, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में तीन, कदवा थाना क्षेत्र में तीन, गोपालपुर थाना क्षेत्र में 10, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में पांच, रंगरा थाना क्षेत्र में सात जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है