भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
एसएम कॉलेज में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से व्याख्यान सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजित किया गया.
एसएम कॉलेज में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से व्याख्यान सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की हेड डॉ अनुराधा प्रसाद ने की. मौके पर छात्राओं ने मानवाधिकार पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी. करीब एक दर्जन छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. भाषण व पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विभाग स्तर पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि अधिकार हमारे सामाजिक जीवन की अनिवार्य आवश्यकताएं हैं. मानव के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास अधिकारों से ही संभव है. सामाजिक न्याय की अवधारणा भी मानवाधिकार से जुड़ी हुई है. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनीता सिन्हा ने मानवाधिकारों के मुद्दे और चुनौतियों पर प्रकाश डाला. भाषण प्रतियोगिता में अनु कुमारी प्रथम, आंशिक प्रिया द्वितीय व शिवांगी पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग में कुमारी रूपम, प्रगति कुमारी, तनु आर्या, निधि, सलोनी, मुस्कान, मधुरिमा, श्रृष्टि रानी, सोनाली, आशिया प्रवीण और श्रृष्टि कुमारी ने भाग लिया. संचालन छात्रा आफरीन परवीन ने किया.
———————————कर्तव्य का सही पालन ही अधिकार का स्रोत
विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर मंगलवार को पीजी गांधी विचार विभाग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति प्रो मनोज कुमार ने कहा कि सामूहिक साधना से ही मानवीय समाज की पुनर्स्थापना व मानवाधिकार की सुरक्षा एवं संरक्षण होंगे. विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित रंजन सिंह ने कहा कि कर्तव्य का सही पालन ही अधिकार का स्रोत है. इससे पहले केंपस स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया. संचालन डॉ देश राज वर्मा ने व असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज कुमार दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर गौतम कुमार, मनोज मीता, डॉ उमेश प्रसाद नीरज, डॉ सीमा,डॉ देशराज वर्मा नरेन नवनीत, सुनील कुमार, नवनीत कुमार, मांडवी कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है