दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
कहलगांव काली पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कहलगांव के खुटहरी में किया गया
कहलगांव काली पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कहलगांव के खुटहरी में किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हनवारा के हारून, दूसरे स्थान पर मेदनीचक के छोपाल यादव और तीसरे स्थान पर दीपक कुमार यादव पैरियक के रहे. कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 35 जोड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 4100, दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को 3100 और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को समिति के तरफ से 2100 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में जय नंदन यादव, श्रीनाथ यादव, अमित कुमार ,अखिलेश यादव व ओम प्रकाश यादव थे. इस बीच कुश्ती प्रतियोगिता में काली पूजा समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार सुमन, उपाध्यक्ष विभूति कुमार यादव, सचिव अरुण यादव, उपसचिव अभीष यादव, कोषाध्यक्ष कुंदन यादव, नितीश यादव, सक्रिय सदस्य कुंदन पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न
मुरारका कॉलेज रोड स्थित दुधैला-बैकुंठपुर काली पूजा समिति की ओर काली मेला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये सीनियर, व जुनियर स्तर के पहलवानों में मुकाबला हुआ. आयोजकों ने बताया कि मिरहट्टी के मनीष पहलवान प्रथम, पांडव पहलवान द्वितीय, कोइली खुटाहा के आदित्य पहलवान को तृतीय पुरस्कार दिया गया. मेला समिति के अध्यक्ष महादेव मंडल, समिति के पदाधिकारी व सम्मानित लोगों ने विजेता को शील्ड, नकद देकर सम्मानित किया. मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुटी थी.कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानों के बीच हुई झड़प
कहलगांव शहर से सटे खुटहरी काली स्थान परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के प्रथम दिन लकडाकोल निवासी पहलवान लालू यादव और दीपक यादव के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. यह देख पहलवानों के सर्मथकों ने कुश्ती कैंपस में कूद कर पहुंच गये और एक दूसरे से हाथापाई करने लगे. जिसे पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आयी. इस संबंध में कहलगांव पुलिस ने बताया की सर्मथकों के बीच झाड़प हो गया था. जिसे समझा बुझा कर शांत करा दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है