भागलपुर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर गुरुवार शाम को टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति व लोकगीत पर आधारित आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:09 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर गुरुवार शाम को टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति व लोकगीत पर आधारित आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी कुमार अनुराग ने किया. इस मौके पर आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जल संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, डीइओ राजकुमार शर्मा, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजकुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी अंकित उपस्थित थे. त्रिमूर्ति पर एक फूल भी अर्पित नहीं भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सूना ही रह गया. यहां स्थापित महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की प्रतिमा पर कोई एक फूल भी अर्पित करने नहीं पहुंचे. डीएम ने पहले ही निर्देश दे दिया था कि शहर में महापुरुषों के प्रतिमा स्थल की सफाई कर लें. लेकिन त्रिमूर्ति चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर धूल जमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version