सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक है हमारे धरोहर : डॉ सुजीत नयन

विश्व धरोहर सप्ताह पर केंद्रीय संरक्षित स्मारक विक्रमशिला महाविहार में हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:35 AM

विश्व धरोहर सप्ताह पर केंद्रीय संरक्षित स्मारक विक्रमशिला महाविहार में हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ सुजीत नयन के नेतृत्व में हेरिटेज वॉक में राजकीयकृत मवि अंतिचक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर दिवस मनाया जा रहा है. डॉ नयन ने बताया कि धरोहर सिर्फ गौरवशाली इतिहास के गवाह नहीं होते, बल्कि प्रदेश व क्षेत्र की पहचान भी उनसे होती है. धरोहरों का संरक्षण सिर्फ लोगों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य है. धरोहरों को संरक्षण के लिए शासन-प्रशासन के साथ आम लोगों को भी जागरूक होना होगा. जिले में कई ऐसे धरोहर हैं, जो यहां की गौरवशाली इतिहास को बताते हैं. पर्यटकों के आगमन से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है. धरोहर निर्माण कला की ऐसी उत्कृष्ट शैली पूरे विश्व को प्रभावित करती है. सरकार की ओर से इसके संरक्षण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है. मौके पर संरक्षण सहायक गौतम कुणाल, मवि के शिक्षक व आसपास के गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

पैक्स चुनाव को लेकर एसपी ने की समीक्षा

ईस्माइलपुर थाना परिसर में पैक्स चुनाव के मद्देनजर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक नवगछिया-बिहपुर व अन्य सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए. बैठक में चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारियों पर समीक्षा कर दिशा निर्देश दिया. प्रत्येक बूथ पर एक से चार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. आठ बूथ मिलकर एक सेक्टर बनाया गया है. प्रत्येक प्रखंड में एक स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. स्ट्रॉन्ग रूम में दो से आठ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सीसीए थ्री व सीसीए टू के अंतर्गत की गई कार्रवाई. अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों का सत्यापन. गिरफ्तारी हेतु लंबित कांडों के संबंध में समीक्षा. स्थायी वारंट, बेतामिला वारंट, कुर्की निष्पादन की जानकारी ली गई. फिरारी, गुण्डा, ई-डोसियर की पूछा गया. शराब की बरामदगी, विनष्टीकरण व हथियार बरामदगी का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version