Loading election data...

बाॅल बैडमिंटन को खेल कैलेंडर से बाहर करने से आक्रोश

बाल बैडमिंटन को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर करने से खिलाड़ियों में आक्रोश है

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:37 AM

बाल बैडमिंटन को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर करने से खिलाड़ियों में आक्रोश है. अंतरराष्ट्रीय व जिला से स्कूली स्तर के बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र के समक्ष इस मुद्दे को रखा. खिलाड़ियों ने टीएमबीयू के कुलपति के नाम लिखे सामूहिक हस्ताक्षयुक्त आवेदन की प्रतिलिपि विधायक को सौंपा. विधायक ने उक्त आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अनुशंसा करने का आग्रह कुलपित से किया है, ताकि खिलाड़ियों का भविष्य खराब न हो. बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर निकालने से खिलाड़ियों में निराशा है. संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार की अगुवाई में खिलाड़ियों का शिष्टमंडल विधायक से मिला. विधायक से मिलने वालों में राहुल कुमार, अंकित शर्मा, सूरज, घनश्याम, सन्नी, अमर, सैफ, अभिषेक, गुलशन, अमित, प्रणव, मुकुल, अनिकेत व पुष्कर आदि शामिल थे.

12सौ की आबादी में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव में वार्ड सात और आठ के लगभग 12 सौ की आबादी के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि नया बोरिंग लगाया गया था, लेकिन गड़बड़ी से पेयजल आपूर्ति बंद है. धंसना गिरने से पेयजल नहीं मिल रहा है. पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है. चापाकल से किसी तरह लोग पेयजल संग्रह कर रहे हैं. वार्ड पांच व छह में भी जलमीनार से समुचित रूप से लोगों के घर तक जलापूर्ति नहीं पहुंचने से पेयजल का संकट है. मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग के जेई को सूचना दी गयी है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल को भी जानकारी सोमवार देर शाम दी गयी. विधायक ने आश्वासन दिया है कि अविलंब समस्या का समाधान कराया जायेगा.

दादपुर सहजाधार स्लूइश गेट से हो रहा रिसाव

कोसी-गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी व उफान से बाढ़ की स्थिति प्रबल हो गयी है. तटबंध और स्लूइश गेट से जगह-जगह रिसाव होने लगा है. रिसाव की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. कोसी नदी का दबाव बढ़ने से गेट कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. स्लूइश गेट क्षतिग्रस्त होने से कोसी नदी का पानी सहजाधार होते खरीक,नवगछिया और बिहपुर के निचले इलाकों में फैल जायेगा और भीषण तबाही मचेगी. सैकड़ों बीघे में लगी केले, धान व सब्जी की फसल बर्बाद हो जायेगी. गेट क्षतिग्रस्त होने पर कोसी नदी का पानी अनुमंडल कार्यालय और आसपास के दियारा क्षेत्र में फैलने की संभावना प्रबल हो गयी है. खरीक सीओ ने कहा कि रिसाव रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version