Bhagalpur News: ओवरलोड डेंगी नाव गंगा में डूबी, वृद्धा की मौत, शेष 11 लोग तैरकर निकले

ओवरलोड डेंगी नाव गंगा में डूबी, वृद्धा की मौत, शेष 11 लोग तैरकर निकले

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:25 PM

– डेंगी नाव से गंगा पार कर मकई काटने दियारा जा रहे थे एक दर्जन किसान- खरीक प्रखंड के खैरपुर गांव के रहने वाले थे सभी किसान

– डेंगी नाव में चार लोगों को ढोने की थी क्षमता, सवार थे 12 किसान

प्रतिनिधि, खरीक (नवगछिया)

खरीक प्रखंड के खैरपुर गंगा घाट पर गुरुवार को एक डेंगी नाव डूब गयी. इस दौरान डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जबकि, अन्य लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये. नौका पर तीन साइकिल सवार सहित कुल 12 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक महज चार लोगों की क्षमता वाले उक्त डेंगी नाव (छोटी नौका) पर खैरपुर के 12 किसान सवार होकर मकई की फसल काटने के लिए नदी पार दियारा जा रहे थे. ओवरलोड होने के कारण नदी में थोड़ी ही दूर जाकर नाव डूब गयी. घटना में खैरपुर के ब्रह्मदेव यादव की पत्नी 60 वर्षीय गायत्री देवी की मौत हो गयी. लोगों ने आशंका जतायी है कि नाव पलटने पर महिला या तो नाव या साइकिल के नीचे दब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

शव के साथ तीन साइकिल और नाव को निकाला गया बाहर

इधर, घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ ही सीओ को भी घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार और सीओ अनिल भूषण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. तैरकर निकलने वाले कोई व्यक्ति पुलिस के झमेले से बचने के लिए सामने नहीं आ रहे थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला के शव के साथ ही तीन साइकिल सहित नाव को भी नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

नौका के अवैध संचालन पर होगी कार्रवाई

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डेंगी नाव पर चार लोगों के ही चढ़ने की क्षमता है, फिर भी 12 लोग सवार हो गये थे. अनियंत्रित होने के कारण नौका डूब गयी. इधर, सीओ ने बताया कि उक्त घाट पर निजी नाव का अवैध संचालन हो रहा था. इसे जब्त करते हुए कार्रवाई की जायेगी. पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल, पंसस अशोक दास समेत ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घटनास्थल पर पीपा पुल निर्माण कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version