वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल में करीब डेढ़ साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आखिरकार चालू हो गया. 2000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट को इस समय सिर्फ चार घंटे के लिए रात आठ बजे से 12 बजे तक चलाया जा रहा है. अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था देख रहे हेल्थ मैनेजर पवन पांडेय ने बताया कि सर्विसिंग के अभाव में प्लांट बंद पड़ा था. सर्विसिंग के बाद इसे चालू कर दिया गया है. अस्पताल में इस समय 600 से ज्यादा बेड हैं. ऑक्सीजन प्लांट के टेक्नीशियन रोहित कुमार ने बताया कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की शुद्धता 90 फीसदी से अधिक रहना चाहिए. इस प्लांट से 92 प्रतिशत प्योर ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है