पैक्स चुनाव : कड़ी सुरक्षा में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
सन्हौला प्रखंड में पहला चरण का पैक्स चुनाव का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्वक पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ
सन्हौला प्रखंड में पहला चरण का पैक्स चुनाव का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्वक पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ. प्रखंड मे कुल 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल छह पैक्स चुनाव को लेकर 19 मतदान केंद्र बनाया गया है. अध्यक्ष पद के लिए छह पदों पर 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कमालपुर श्रीचक, धुआबे, और श्रीमतपुर पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवार, बंशीपुर बेला, तेलोंधा और महेशपुर फरीदमपुर पैक्स में चार-चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए दान में हैं. कमालपुर श्रीचक पैक्स में 65.26 प्रतिशत. धुआबे पैक्स में 60.29 प्रतिशत. बंशीपुर बेला पैक्स में 67 प्रतिशत. महेशपुर फरीदमपुर पैक्स में 69.38 प्रतिशत, तेलौंधा पैक्स में 70.22 प्रतिशत और श्रीमतपुर पैक्स में 60.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की समाप्ति के बाद प्रखंड परिसर में रात में ही मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा.
14 बूथों पर आज डालें जायेंगे वोट
सुलतानगंज प्रखंड के चार पैक्सों में आज बुधवार को मतदान होगा. नोनसर, करहरिया, नयागांव व कटहरा पैक्स इसमें शामिल है. 14 बूथ बनाया गया है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा. मतदान के बाद मतपेटी पुलिस निगरानी में प्रखंड मुख्यालय पहुंचायी जायेगर. बुधवार रात में मतगणना होगी. मंगलवार को चुनाव कराने के लिए 56 कर्मियों को मतदान केंद्रों पर भेजा गया. सभी चुनाव कर्मी को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया दी गयी है. प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से हर समय चुनाव का अपडेट लिया जायेगा. सभी बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया है. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सभी उपाय किये गये. किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. कटहरा पैक्स में 1631, करहरिया 1506, नयागांव 2140, नोनसर 2709 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 9986 है. कुल प्रत्याशी की संख्या 10 है.मतगणना बुधवार को होगी.तीन स्कूलों में बूथ रहने से पठन-पाठन बंद
पैक्स चुनाव को लेकर तीन स्कूलों में बूथ बनाया गया है. मवि हथियौक, प्रवि नयागांव, कन्या मवि कुमारपुर, कटहरा में मतदान केंद्र रहने से बुधवार को इन स्कूलों में पठन-पाठन बंद रहेगा. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि तीन स्कूलों में मतदान को लेकर अवकाश दिया गया है. तीनों स्कूल में मतदान को लेकर चुनाव कर्मी की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है