पैक्स चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए 14 समेत 69 ने नामांकन का पर्चा भरा

प्रखंड क्षेत्र के द्वितीय चरण में 11 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन 14 अध्यक्ष और 55 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा. कुल 11 पैक्सों में 31 अध्यक्ष और 97 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा है

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:14 AM

प्रखंड क्षेत्र के द्वितीय चरण में 11 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन 14 अध्यक्ष और 55 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा. कुल 11 पैक्सों में 31 अध्यक्ष और 97 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा है. मथुरापुर पैक्स से जैनेंद्र कुमार अध्यक्ष पद के लिए इकलौते प्रत्याशी हैं, तो महेशामुंडा पैक्स से तबरेज आलम और जानमोहम्मदपुर से अमीन मंडल ने नामांकन कराया. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि कुल 11 पैक्सों में 31 अध्यक्ष और 97 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा है. 17 और 18 नवंबर को नामांकन की समीक्षा और प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जायेगा. 20 नवंबर तक नाम वापसी होगी. 27 नवंबर को मतदान उसके पश्चात मतगणना होगी. पैक्स चुनाव मतदान, मतगणना को लेकर प्रखंड के ट्राईसेम भवन में चुनाव से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए कराया नामांकन

प्रखंड के भवानीपुर से मुकेश कुमार यादव और बनिया बैसी से प्रमिला देवी, भवानीपुर से केदार यादव, बनिया वैसी से विक्की कुमार यादव, टिनतांगा उत्तरी दियारा से राम लगन साह ने नामांकन दर्ज कराया. सदस्य पद के लिए भवानीपुर से प्रेम कुमार यादव, सिंटू यादव, सुनील यादव, कल्पना देवी, प्रियंका कुमारी, बनिया वैसी से रघुनंदन यादव, जैकी कुमार, उषा देवी, मल्लिका देवी, सदानंद पासवान, मनीषा कुमारी ने नामांकन कराया.

पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन समाप्त

प्रखंड के सात पैक्स में चुनाव को लेकर शनिवार अंतिम दिन नामांकन को लेकर प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ ब्लॉक में पहुंची. बीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि अंतिम दिन करहरिया पैक्स सदस्य के लिए तीन, नोनसर पैक्स अध्यक्ष के लिए गौतम कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह व सोनू कुमार और सदस्य के लिए दो, कुमैठा पैक्स सदस्य के लिए नौ, बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर रविन्द्र प्रसाद सिंह और सदस्य के लिए चार, कटहरा पैक्स अध्यक्ष पद पर रंजीत प्रसाद सिंह और विवेक कुमार, इंग्लिश चिचरौन अध्यक्ष पद के लिए प्रभाकर कुमार सिंह व सदस्य पद के लिए छह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अब तक अध्यक्ष पद के लिए 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. स्क्रूटनी 18 व चुनाव चिह्न 20 नवंबर को होगा. चुनाव 27 नवबंर को होगा.

पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय सभागार कक्ष में तीन दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों में पीठासीन पदाधिकारी, पी ए, पी टू व पी थ्री को एक दिवसीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के देख रेख में मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, रविकांत शास्त्री, अजीत पटेल व नसीमुद्दीन ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के मतपत्र का रंग लाल, सामान्य कोटि के सदस्य पद के मतपत्र का रंग नारंगी, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के सदस्य पद के मतपत्र का रंग आसमानी, पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के मतपत्र का रंग हरा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के मतपत्र का रंग सफेद रहेगा. शनिवार तक 42 लोगों ने एनआर कटवाया है.

पैक्स चुनाव को लेकर 13 नामांकन

पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग पैक्सों के लिए कुल 13 नामांकन प्राप्त हुए. अध्यक्ष पद के लिए शाहजंगी से गुलाम शब्बीर, बीबी नसीम, जगदीशपुर से रमण कुमार व जमनी से मो इकबाल शामिल है. सदस्य पद के कुल नौ नामांकन प्राप्त हुए. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि अभी दो दिनों तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में शनिवार को बीडीओ जगदीशपुर रघुनंदन आनंद के नेतृत्व में पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए नगर निगम भागलपुर तथा प्रखंड जगदीशपुर के लगभग 700 मतदान व मतगणना कर्मियों को मतदान तथा मतगणना का प्रशिक्षण दिया. मास्टर ट्रेनर प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र, भरत लाल, सुभाष चंद्र पासवान, अमरनाथ झा, राजीव कुमार मिश्रा, चंदन कुमार तथा बिल्टू दास ने प्रशिक्षण को संचालित किया.

पैक्स चुनाव : मतदान कर्मियों को आरओ ने किया प्रशिक्षित

प्रखंड के 21 पैक्सों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होनेवाले मतदान को लेकर शनिवार को ट्राइसम भवन में आरओ सह बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने आवश्यक जानकारी, चुनाव के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित प्रमुख बिंदुओं सहित प्रपत्रों को भरने, मत पत्र के पीछे कटिंग व नीचे के भाग पर हस्ताक्षर करने, पीओ, पी वन, पी टू, पी थ्री के दायित्व के बारे में समझाया. बैलेट बॉक्स को खोलने व बंद करने का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को बताया गया कि चुनाव में अलग-अलग रंगों का मत पत्र होगा, जिसपर निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के नाम व उन्हें आवंटित चुनाव चिन्ह बना रहेगा. बैलेट पेपर को फोल्ड करने व चुनाव चिन्ह के स्थान पर मोहर किस तरह लगाया जाए, इसकी जानकारी दी. मौके पर मास्टर ट्रेनर संजय कुमार, शशि कुमार सुमन, संजीव वर्मा व अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे.

नामांकन के पहले दिन कुल 24 ने दाखिल किया पर्चा

पैक्स चुनाव में भाग लेनेवालों में से शनिवार को अध्यक्ष पद के किये चार सहित कुल 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. जिनमें अनारक्षित महिला कार्यकारिणी सदस्या के पद पर 7,पुरुष 4,एससी एसटी वर्ग के पुरुष 2,महिला 1,पिछड़ा वर्गमहिला में 2,अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष 2 व महिला 2 शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version