21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ाव संघ की 112वीं कांवर यात्रियों का जत्था बासुकीनाथ रवाना

पड़ाव संघ का 112वां कांवरियो का जत्था गुरुवार को उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर भजन-कीर्तन करते बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ.

कहलगांव का ऐतिहासिक पड़ाव संघ का 112वां कांवरियो का जत्था गुरुवार को उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर भजन-कीर्तन करते बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ. कांवरियों का जत्था सन्हौला बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर पहुंचा. भक्ति भजन, विश्राम व खाना-पीना कर सन्हौला से धोरेया, पंजवारा होते बासुकीनाथ रवाना हुआ.

आकर्षण का केंद्र बना 61 फीट का कंवर

यात्रा में शामिल 61 फीट का कांवर आकर्षक का केंद्र रहा. कांवर में सुसज्जित 10 पीतल के बड़े-बड़े कलश में जल भरा है. कांवर यात्रा में शामिल 55 शिव भक्त सन्हौला, पंजवारा, बौसी, हंसडीहा, राजा पोखर, श्याम बाजार, नोनीहाट होते 115 किलोमीटर के बाद तृतीय सोमवारी पांच अगस्त को बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे. कानपुर के सुरजीत सिंह अलबेला, रानी कौर, आरोही झा, रिया सोनी, ऋषिका राज, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, मुकुल वाजपेयी व नृत्य नाटिका अमर तिलकधारी ग्रुप कानपुर के कलाकारों ने प्रस्तुत किया. विधायक पवन कुमार यादव ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त कांवरियों की सेवा में तत्पर दिखे. मौके पर राम कुमार चौधरी, दिलीप मिश्रा, सुभाष भगत, नवीन पासवान, कन्हाई यादव, गौतम चौधरी, अविनाश यादव, डॉ प्रवीण, सुधांशु झा, सुरेंद्र मंडल, कौशल तांती, पवन चौधरी, सुनील यादव, अरुण यादव, जितेंद्र साह, हेमंत भगत, राकेश यादव, रामदेव हांसदा, दिनेश कुशवाहा, शंकर शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

सावन महोत्सव का आयोजन

जगदीशपुर. प्रखंड के मवि जगदीशपुर में गुरुवार को विभाग की ओर से निर्धारित सांस्कृतिक दिवस पर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों ने अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सावन माह के महत्व को रेखांकित करने वाले झुले, मेंहदी, देवघर यात्रा तथा मंजूषा कला पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों ने विद्यालय के वातावरण को उत्सवी माहौल में परिवर्तित कर दिया. कार्यक्रम में ज्योति, राखी, मंजिल, पुष्पा, साक्षी, कुमकुम, पूजा सहित सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें