कहलगांव से निकली पड़ाव संघ की 112वीं कांवर यात्रा

ड़ाव संघ की 112वीं कांवर यात्रा बुधवार को कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 1:29 AM

पड़ाव संघ की 112वीं कांवर यात्रा बुधवार को कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुई. हर-हर महादेव, बोल बम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. पढ़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि यात्रा में करीब पांच हजार कांवरिया शामिल हुए हैं. यात्रा शुरू होने से पहले शिव भक्तों ने राजघाट, चारों धाम घाट तथा सती घाट पर जल भरा. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संकल्प लिया. कांवर और मां गंगा की आरती उतारी. संध्या छह बजे किला दुर्गा स्थान से सांसद अजय मंडल, विधायक पवन यादव, पूर्व विधायक अमन पासवान,पवन मिश्र ,झुंपा सिंह,त्रिभुवन झा, संजय केसरी ने कांवरियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी. कांवर यात्रा में शामिल शिव भक्त बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, हाथी न घोड़ा न कौनो सवारी, पैदल ही अइलों तोर दुआर हे भोलेनाथ जैसे अनवरत भजनों व गीतों पर झूमते-नाचते आगे बढ़ते रहे. शिवभक्तों का कहलगांव पेट्रोल पंप, पकड़तल्ला एकचारी सहित अन्य जगहों पर ग्रामीणों तथा संस्था के लोगों ने स्वागत शरबत और पानी से किया. देर शाम यह कांवर यात्रा घोघा के संत कुटी ब्रहाचारी बाबा आश्रम पहुंचा जहां भव्य स्वागत व भडारे का आयोजन किया गया था.

रास्ते में मानस और नृत्य नाटिका की होगी प्रस्तुति

रास्ते भर मानस के प्रसंग, भक्ति व नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी, भागलपुर के अजीत सिंह एंड ग्रुप, झारखंड की ऋषिता राज और रानी कौर, कानपुर के मुकुल वाजपेयी की टीम गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे. 61 व 41 फीट के दो कांवर आकर्षण के केंद्र बनेयात्रा में शामिल 61 फीट व 41 फीट के दो कांवर आकर्षण के केंद्र बने रहे. यात्रा की शुरुआत किला दुर्गा स्थान से हु.ई कांवरियों के आगे भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण, गणेश व बजरंगबली की भव्य झांकी चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version