14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से हो रही है धान की कटनी, नमी की मात्रा भी अधिक

जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर देसरी पैक्स परिसर में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद की देख रेख में धान खरीदा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.

जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर देसरी पैक्स परिसर में शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद की देख रेख में धान खरीदा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. पहले दिन ही एक किसान ने 10 क्विंटल 51 किग्रा धान पैक्स में बेचा. पैक्स के प्रबंधक राजशेखर ने बताया कि अभी बहुत कम कटनी हो रही है. साथ ही जिस धान की कटनी हुई है, उसमें नमी बहुत है. अभी पैक्स में चुनाव प्रक्रिया चल रही है. विभिन्न कारणों से नवंबर तक पैक्स में धान की खरीदारी कम हो पायेगी. इस दौरान भवानीपुर देसरी पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध महतो व जगदीशपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर जगदीशपुर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नंदन कुमार, भवानीपुर देसरी पैक्स अध्यक्ष सखीचंद विश्वास, प्रबंधक राजशेखर, जगदीशपुर प्रखंड के सहकारिता कार्यपालक सहायक नीतू चौधरी, किसान परमेश्वर मंडल, हरिश्चंद्र विश्वास, प्रदीप यादव, कैलाश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें