Bhagalpur news शाहकुंड के 14 पैक्सों में एक सप्ताह से धान की खरीदारी बंद, किसान परेशान

शाहकुंड के 14 पैक्सों व व्यापार मंडल में कैश क्रेडिट में राशि नहीं रहने से बीते एक सप्ताह से धान की खरीदारी बंद है.धान की खरीद नहीं होने से पैक्स गोदाम में ताले लटके हैं और किसान धान बेचने के लिए भटक रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:35 AM

शाहकुंड के 14 पैक्सों व व्यापार मंडल में कैश क्रेडिट में राशि नहीं रहने से बीते एक सप्ताह से धान की खरीदारी बंद है.धान की खरीद नहीं होने से पैक्स गोदाम में ताले लटके हैं और किसान धान बेचने के लिए भटक रहे हैं. कसवा, खेरही, हरपुर, दरियापुर, खुलनी, बेलथू, अंबा, जगरिया, सजौर सहित अन्य पैक्सों मे कैश क्रेडिट समाप्त हो गया है. इन पैक्सों के पैक्स अध्यक्षों ने कैश क्रेडिट उपलब्ध कराने की मांग जिला के वरीय अधिकारी से की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. धान की खरीद बंद रहने से लाचार किसान औने-पौने दाम में धान को बेच लुट रहे हैं. व्यवसायी किसानों से दो हजार रुपये क्विंटल में धान की खरीद कर रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों व किसानों में आये दिन नोकझोंक जारी है. पैक्स अध्यक्षों ने धान खरीद करने में हाथ खड़े कर दिये हैं. व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत यादव ने बताया कि कैश क्रेडिट समाप्त है. धान की खरीद मुश्किल है. इस बाबत पूछने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण कुमार ने बताया कि पैक्सों को दो दिनों में कैश क्रेडिट उपलब्ध होगा. सूची भेजी गयी है. वरीय पदाधिकारी से संपर्क किया जायेगा. कृषि फीडर के ट्रांसफार्मर से क्वायल की चोरी शाहकुंड. कसवा खेरही में 25 केवीए के कृषि फीडर के ट्रांसफार्मर से क्वायल, तेल सहित अन्य सामान की चोरी होने पर कैबसोन इंडिया लिमिटेड एजेंसी के अमित सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. योजनाओं के संचालन में भेदभाव की डीएम से शिकायत शाहकुंड. बेलथू पंचायत की पंचायत समिति सदस्य कुसुमलता कुमारी ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और लेखापाल पर मनरेगा योजना के संचालन में भेदभाव व पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने की डीएम व डीडीसी को आवेदन देकर शिकायत की है. पंस ने शिकायत में कहा कि 18 माह से मेरे अनुशंसा पर एक भी योजना दर्ज नहीं की गयी है. पंस मनरेगा कार्यालय का चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. पंस ने दूसरे पंचायत प्रतिनिधि की कई योजनाएं दर्ज करने की बात कही है. पीओ पंकज कुणाल ने बताया कि कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, आरोप निराधार है. योजना जल्द संचालित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version